Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एलफिंस्टन हादसे के बाद राज ठाकरे की चेतावनी, ‘महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की नींव नहीं रखने देंगे’

एलफिंस्टन हादसे के बाद राज ठाकरे की चेतावनी, ‘महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की नींव नहीं रखने देंगे’

मुंबई के एलफिंसटन स्टेशन पर हुए हादसे के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने केन्द्र सरकार पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह तक कह ड़ाला है कि वो महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे. राज ठाकरे ने अपने बयान में कहा है कि जब तक मुंबई की ट्रेन की सेवा सही नहीं होती तब तक बुलेट ट्रेन की एक भी ईंट नहीं रखने दूंगा.

Advertisement
  • September 30, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: मुंबई के एलफिंसटन स्टेशन पर हुए हादसे के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने केन्द्र सरकार पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह तक कह ड़ाला है कि वो महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे. राज ठाकरे ने अपने बयान में कहा है कि जब तक मुंबई की ट्रेन की सेवा सही नहीं होती तब तक बुलेट ट्रेन की एक भी ईंट नहीं रखने दूंगा.
 
राज ठाकरे ने आगे यह भी कहा कि अगर बुलेट ट्रेन चलाना है तो  मोदी जी गुजरात में ही चलाएं लेकिन बुलेट ट्रेन को मुंबई में नहीं आने दूंगा. ठाकरे ने कहा अगर लोगों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तो सबसे पहले MNS ही लोगों के लिए रास्ते पर उतरेगी.
 
 
इसके अलावा  फिर एक बार उठाया प्रांतीय का मुद्दा उठाया. राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई में  हर रोज तमाम लोग बाहर से आ रहे हैं और यहां ऐसा कोई भी अच्छा इन्तजाम नहीं है जो सरकार उन लोगों के लिए दे. राज ठाकरे ने आगे यह भी कहा कि जब तक मुंबई में दूसरे प्रांत से लोगों का आना बंद नहीं होता तब तक मुंबई की स्थिति नहीं सुधरने वाली है.
 
 
राज ठाकरे ने इस दौरान नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा कि मोदी जैसा झूठ बोलने वाला दूसरा कोई और नेता नहीं है. हर बात पर राजनीति करने का काम सिर्फ़ बीजेपी का है. जब कोंग्रस थी तो वो लोग उन पर सवाल खड़ा करते थे और आज वही काम बीजेपी वाले कर रहे हैं. पिछले साढ़े तीन साल के कुछ भी नहीं बदला है .
 
राज ठाकरे ने आगे कहा कि इस सरकार से हर जगह निराशा मिली है. उन्होंने कहा कि अपने देश को आतंकवादी की क्या ज़रूरत है. वो आतंकवादी जो रोज़ लोगों को मार रहे है. रोज़ ट्रेन के द्वारा कई लोगों की मौत हो रही है. इसके अलावा राज ठाकरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मनसे पाँच अक्टूबर को चर्चगेट स्टेशन पर मोर्चा निकालेगी और सभी मुंबईवासी इस दिन मोर्चे में आएं और सरकार पर दबाव बनाए.

Tags

Advertisement