नई दिल्ली: पीएम मोदी आज लाल किला मैदान में दशहरा मनाने पहुंचेगे. ये दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी लाल किला मैदान में दशहरा मनाएंगे. इससे पहले साल 2014 में पीएम मोदी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. लाल किला मैदान में नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में राट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा केद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विजय गोयल और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी उपस्थित रहेंगे. जानकारी के मुताबिक लाल किला मैदान में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा.
बुराई का दहन
देशभर में आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक दशहरा को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन दशमी मनाया जाता है. विजयदशमी के अवसर पर देशभर में रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है.
सोनिया-मनमोहन रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अथिति
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह सुभाष मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला और रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अथिति होंगे. हर साल की तरह इस बार भी दशहरा पर्व पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है, दस सिर के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.
गृहमंत्री जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा
चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह दशहरा जवानों के साथ मनाएंगे. गृमंत्री आज देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे और जवानों का हौसलाफजाई की.