नई दिल्ली: हनीप्रीत कहां है ? किस हाल में है ? राम रहीम जेल में कैसा है ? उसकी नई पाप कथा क्या है ? हिंदुस्तान में आज गली-गली इसी बात की चर्चा है. इस बीच राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर दो बड़े खुलासे हुए हैं. दोनों से जुड़ी दो साजिश भी सामने आई है. बलात्कारी राम रहीम के जेल जाने के बाद इन सवालों का जवाब हर कोई जानना चाहता है ?
25 सितंबर को दिल्ली में हनीप्रीत के होने की ख़बर और बुर्के वाली एक तस्वीर ने पुलिस को चकरघिन्नी बना दिया. इस बीच हनीप्रीत के करीब तक पुलिस के पहुंचने की खबर आई. 25 अगस्त को पंचकुला दंगे में पुलिस ने राम रहीम के एक और करीबी राकेश कुमार अरोड़ा को सिरसा से गिरफ्तार किया.
(वीडियो में देखें पूरा शो)