Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीजफायर के बीच भारत-पाकिस्तान में हुई फ्लैग मीटिंग, BSF ने सुनाई खरी-खरी

सीजफायर के बीच भारत-पाकिस्तान में हुई फ्लैग मीटिंग, BSF ने सुनाई खरी-खरी

भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुचेतागढ़ एरिया में फ्लैग मीटिंग हुई. फ्लैग मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान के सामने सीजफायर उल्लंघन का मामला उठाते हुए कड़ा एतराज जताया है. यह बैठक कमांडर स्तर की थी.

Advertisement
  • September 29, 2017 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुचेतागढ़ एरिया में फ्लैग मीटिंग हुई. फ्लैग मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान के सामने सीजफायर उल्लंघन का मामला उठाते हुए कड़ा एतराज जताया है. यह बैठक कमांडर स्तर की थी. डीआईजी बीएसएफ पी एस धिमान के नेतृत्व में बीएसएफ की तरफ से 17 अधिकारियों का शिष्टमंडल था. वहीं पाकिस्तान की तरफ से चिनाब रेंजर के सेक्टर कमांडर, सियालकोट पंजाब और पाकिस्तान डेलीगेशन के 14 अधिकारी थे, जिनमें 3 विंग कमांडर भी थे.
 
बैठक में भारत की ओर से पाकिस्तान के सामने कई बातें रखी और रेंजरों द्वारा स्नाइपर गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवानों को मारने पर आपत्ति भी जताई. इस दौरान सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियों पर भी आपत्ति जताई गई. जब बीएसएफ ने पाकिस्तान के सामने सबूतों को पुलिंदा रखा तो पाकिस्तानी रेंजर्स की बोलती बंद हो गई.
 
 
पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि वो इन बातों का ध्यान रखेगा और बीएसएफ से भी कहा कि वो सीमा पर गोलीबारी न करे ताकि वहां रह रहे लोगों को नुकसान न हो. दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के वादे के साथ ही बैठक भी खत्म हुई.
 
बता दें कि इससे पहले 9 मार्च 2017 को सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक आयोजित की गई. सितम्बर महीने में इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर भारी गोलीबारी हुई है. उसके बाद ही यह बैठक आयोजित की गई. इस गोलीबारी के दौरान बीएसएफ ने घुसपैंठ की भी कई कोशिशों को नाकाम किया है. पिछले कई दिनों से एलओसी पर भारत और पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में कई नागरिकों की जान चली गई है. सरहद पर सीज़फायर का उल्‍लंघन जारी है.

Tags

Advertisement