लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा दावा किया है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि इलाहाबाद में अर्द्धकुंभ से पहले अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा मंदिर निर्माण के लिए दूसरे पक्षों का रुख नरम पड़ने लगा है और सकारात्मक माहौल भी तैयार हो गया है.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी ब्रह्मयोगानंद ने पहले भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, उनकी ये भविष्यवाणी सही हुई थी. अब स्वामीजी ने भविष्यवाणी की है कि साल 2019 से पहले राम मंदिर बन जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब हमारे देश में परिस्थितियां बदल रही हैं. पहले राम मंदिर के विरोध में आवाज उठती थीं लेकिन अब लोग राम मंदिर चाहते हैं.
योगी के मंत्री ने दावा किया कि इलाहाबाद के अर्द्धकुंभ मेले से पहले 2019 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.अब इसके पक्ष में देश के करीब 90 फीसदी मुस्लिम भी तैयार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने धर्मनिरपेक्षता को बदल दिया है. उन्होंने हर वर्ग को राष्ट्रहित से जोड दिया है. पीएम के नेतृत्व में देश अखंड भारत की ओर अग्रसर है.
अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. बीते 20 मार्च को कोर्ट ने इस मामले में अहम बात कही थी. कोर्ट ने कहा कि राम मंदिर एक संवेदनशील और भावनात्मक मुद्दा है इसलिए ये बेहतर होगा कि इस मुद्दे को दोनों पक्ष आपस में मिलकर सुलझाएं.
अगर जरूरत पड़ती है तो सुप्रीम कोर्ट के जज मध्यस्थता को तैयार हैं. कोर्ट ने दोनों पक्षों को 31 मार्च तक बातचीत करके कोर्ट में जवाब देने को कहा था लेकिन 31 मार्च को इसे लेकर कोर्ट में कोई चर्चा नहीं हुई. श्री रामजन्मभूमि न्यास की ओर से बाबरी मस्जिद/रामजन्मभूमि विवाद कोर्ट में होने के बावजूद राम मंदिर निर्माण की कवायद 1990 से चल रही है.