मुंबईः एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई मौतों पर विपक्ष के साथ-साथ शिवसेना ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, राज्य सरकार के ऊपर सदोष मनुष्यवध (नरसंहार) का मामला दर्ज होना चाहिए. इस हादसे के लिए रेलवे मंत्रालय जिम्मेदार है. लिहाजा मंत्रालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण ही सरकार बदनाम हो चुकी है. जनता सरकार के बेहद परेशान है.
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा, भगदड़ की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा, अफवाह के चलते भगदड़ मची थी. महाराष्ट्र के एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने हादसे के बाद कहा है कि बुलेट ट्रेन की जगह हमें रेलवे में सुधार करना चाहिए. हादसे के फौरन बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे घायलों का हालचाल पूछने KEM अस्पताल पहुंचे.
बता दें कि घायलों को KEM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां खून की कमी बनी हुई है. मुंबई पुलिस ने लोगों से मदद मांगी है. अस्पताल में A निगेटिव, B निगेटिव, AB निगेटिव खून की कमी है. लोग घायलों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
हादसे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम हस्तियों ने दुख जताया. शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में थे. उन्होंने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए. वेस्टर्न रेलवे के अफसर इसकी जांच करेंगे. पीयूष गोयल ने मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार और रेलवे की ओर से 10 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
एलफिंस्टन भगदड़ः जिस प्रभादेवी स्टेशन पर भगदड़ में 22 जान गईं उसे अंग्रेज बनाकर गए थे
गोयल ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी एलान किया. रेल मंत्री ने कहा, उन्होंने मामले की जांच के साथ ही तत्काल मुंबई के सभी भीड़-भाड़ वाले फुटओवर ब्रिज को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. पीयूष गोयल ने कहा, शहर में जहां कहीं भी पुलों को चौड़ा करने या वैकल्पिक पुल बनाने की जरूरत पड़ेगी, रेलवे प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर ऐसा करेगी.
क्या है मामला
शुक्रवार सुबह अफवाह के चलते एलफिंस्टन स्टेशन (प्रभादेवी स्टेशन) पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 39 लोगों के घायल होने की खबर है. दो झूठी और गलत अफवाह से भगदड़ मची. पहली अफवाह थी कि भारी बारिश के बीच शॉर्ट सर्किट हो गया है और दूसरी अफवाह थी कि ब्रिज का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर रहा है.