Advertisement

हिरासत में लिए गए PM आवास की ओर जाते BHU छात्र

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से प्रधानमंत्री आवास की तरफ जा रहे बीएचयू छात्रों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आठ लड़के और एक लड़की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने के लिए पीएम आवास की ओर जा रहे थे. हालांकि, हिरासत में लिए जाने के कुछ देर […]

Advertisement
  • September 29, 2017 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से प्रधानमंत्री आवास की तरफ जा रहे बीएचयू छात्रों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आठ लड़के और एक लड़की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने के लिए पीएम आवास की ओर जा रहे थे. हालांकि, हिरासत में लिए जाने के कुछ देर बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया. 
 
हिरासत में लिए गए स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें थाने में बताया गया कि रात को आप सभी को बनारस की ट्रेन में बैठा दिया जाएगा. स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्हें जबरन भेजा जा रहा है, जबकि सब अभी जाना नहीं चाहते. उनका कहना था कि पुलिस उन्हें स्टेशन ले जाने को कह रही थी. बीएचयू के स्टूडेंट्स पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हैं.
 
वहीं बीएचयू में 23 सितंबर को हुए लड़कियों पर हुए लाठीचार्ज और सेक्सुअल हैरसमेंट के मामले में एक्शन ना लेने की शिकायत लेकर गुरुवार को बीएचयू स्टूडेंट्स राष्ट्रीय महिला आयोग में जाकर मिले. स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री और एचआरडी मिनिस्टर से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांग रहे हैं.
 
 
बीएचयू स्टूडेंट मनीषी मिश्रा ने चाणक्यपुरी थाने से बताया, जब हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हमने सोचा कि पीएम के सेक्रेटरी को मेमो देकर आएं मगर पुलिस ने हमें प्रधानमंत्री आवास के पास हिरासत में ले लिया. हम ना नारे लगा रहे थे, ना ही शोर रहे थे. हमें बस में बैठाया गया और चाणक्यपुरी थाने ले आए. 
 
बता दें कि इन छात्रों ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं मिला.

Tags

Advertisement