Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा होने के मौके पर J&K पहुंची रक्षामंत्री

सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा होने के मौके पर J&K पहुंची रक्षामंत्री

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच गई हैं. रक्षामंत्री के तौर पर जम्मू कशमीर का दौरा करने वाली निर्मला सीतारमण पहली महिला हैं.

Advertisement
  • September 29, 2017 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच गई हैं. रक्षामंत्री के तौर पर जम्मू कशमीर का दौरा करने वाली निर्मला सीतारमण पहली महिला हैं. रक्षामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद निर्मला का यह पहला कश्मीर दौरा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को वह कश्मीर में रहेंगी, रक्षामंत्री शनिवार को सियाचिन में विजयादशमी मनाएंगी.
 
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी पहुंच रहे हैं. श्रीनगर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री बादामी बाग स्थित चिनार कोर मुख्यालय में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. वह कुछ अग्रिम इलाकों का दौरा करने के साथ दक्षिण कश्मीर के विक्टर फोर्स मुख्यालय भी जा सकती हैं, लेकिन यह कार्यक्रम अभी तय नहीं है.
 
 
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित किए जाने वाले एक विशेष समारोह में हिस्सा लेकर जवानों का मनोबल भी बढ़ाएंगी. इधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह दशहरे का त्योहार आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे. राजनाथ  उत्तराखंड में इन जवानों के साथ मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे.
 
बता दें कि 29 सितंबर 2016 को आतंकी हमलों से परेशान होकर भारत ने पिछले साल सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया था. साथ ही आतंकियों के कई बंकरों को भी नष्ट कर दिया था. सर्जिकल स्ट्राईक के एक साल पूरे होने देश के कई हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं.
 

Tags

Advertisement