BHU विवाद : कुलपति की धमकी, छुट्टी पर भेजा तो दे दूंगा इस्तीफा

लखनऊ : यूपी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेजे जाने की खबरों से काफी उग्र दिख रहे हैं. उस मुद्दे पर गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगर उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि उन्होंने ये भी […]

Advertisement
BHU विवाद : कुलपति की धमकी, छुट्टी पर भेजा तो दे दूंगा इस्तीफा

Admin

  • September 29, 2017 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : यूपी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेजे जाने की खबरों से काफी उग्र दिख रहे हैं. उस मुद्दे पर गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगर उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अभी तक उन्हें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है.
 
त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी मेरे पास नहीं है. घटना के पहले दिन से मैं मानव ससाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर के संपर्क में हूं. उन्हें मैंने हालात और इनसे निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी है. लेकिन अगर मुझे छुट्टी पर जाने के लिए कहा जाता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. 
 
 
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि मंत्रालय ने त्रिपाठी के उत्तराधिकारी के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने की सामान्य प्रक्रिया शुरू कर दी है. वह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में हाल में हुई हिंसा से निपटने को लेकर विवाद के केंद्र में हैं. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
 
मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार मंत्रालय ने बीएचयू के नए कुलपति के चयन प्रक्रिया के तहत राष्ट्रपति को भी एक प्रस्ताव भेजा है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ही नए कुलपति के चयन का काम औपचारिक रुप से शुरु होगा. बीएचयू का अगला कुलपति कौन बनेगा, इसका फैसला तो शीर्ष स्तर पर मंथन के बाद तय होगा. 

Tags

Advertisement