Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने जान से मारने की धमकी भरा खत मिलने के बाद हरियाणा पुलिस में शिकायत दी है. विश्वास गुप्ता अपने पिता महेंद्र गुप्ता के साथ करनाल के सेक्टर-4 चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement
  • September 28, 2017 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकूला: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने जान से मारने की धमकी भरा खत मिलने के बाद हरियाणा पुलिस में शिकायत दी है. विश्वास गुप्ता अपने पिता महेंद्र गुप्ता के साथ करनाल के सेक्टर-4 चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई है. विश्वास ने डेरा के कुर्बानी गैंग पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जेल से ही राम रहीम उसकी हत्या करवा सकता है.
 
इससे पहले हनीप्रीत के ससुर महेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उन्हें डेरा से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. दरअसल महेंद्र गुप्ता के बेटे विश्वास गुप्ता से हनीप्रीत की शादी हुई थी. विश्वास गुप्ता ने आरोप लगाया था कि राम रहीम और उसकी पूर्व पत्नी हनीप्रीत के बीच पहले से नाजायज संबंध थे इसलिए राम रहीम ने सबके सामने हनीप्रीत को मुंह बोली बेटी करार दिया ताकि वो उसके साथ रह सके.
 
 
वहीं हनीप्रीत को लेकर इंडिया न्यूज पर बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा सरकार के प्रवक्ता जवाहर यादव ने कहा कि हनीप्रीत और राम रहीम की फिजीशियन यानी डॉक्टर है. हमारे एडिटर इन चीफ दीपकर चौरसिया के कार्यक्रम महाबहस में शिरकत करते हुए जवाहर यादव ने दावा किया कि हनीप्रीत राम रहीम की डॉक्टर है. 
 
जवाहर ने कहा कि हनीप्रीत के फिजीशियन होने की एफिडेविट में लिखी है और इसी आधार पर राम रहीम ने उसे जेल में साथ रखने की गुजारिश की थी. भले ही जवाहर ने हनीप्रीत के फिजीशियन होने का दावा किया है लेकिन हमारी रिसर्च के मुताबिक, हनीप्रीत के पास ऐसी कोई डिग्री नहीं है.
 
 
राम रहीम की ‘कुर्बानी विंग’ ने इंडिया न्यूज सहित 4 चैनलों को धमकी भरा खत भेजा है और जान से मारने की धमकी दी है. चिट्ठी में राम रहीम के खिलाफ टीवी चैनल्स पर बोल रहे पूर्व डेरा अनुयायियों और पत्रकारों के साथ हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. खत में लिखा है कि डेरा सच्चा सौदा के गुरु जी राम रहीम के लिए करीब 200 युवा मरने के लिए तैयार बैठे हैं.

Tags

Advertisement