नई दिल्ली: राम रहीम और हनीप्रीत को लेकर इंडिया न्यूज़ पर आज एक बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा सरकार के प्रवक्ता जवाहर यादव ने हमारे एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के कार्यक्रम महाबहस के दौरान ये कहा कि हनीप्रीत राम रहीम की फिजीशियन हैं, फिजीशियन यानी डॉक्टर हैं.
जवाहर यादव ने आगे कहा कि इसी आधार पर राम रहीम ने हनीप्रीत को अपने साथ जेल में रखे जाने की गुजारिश की थी. जवाहर यादव ये भी कह रहे हैं कि हनीप्रीत के फिजीशियन होने का एफिडेविट डेरा ने कोर्ट में दे रखा था. इंडिया न्यूज़ के पास हनीप्रीत के बारे में जितनी भी रिसर्च है उसके आधार पर हम ये कह सकते हैं कि हनीप्रीत के पास ऐसी कोई डिग्री नहीं है. जिसके आधार पर हरियाणा सरकार की बात को सही ठहराया जाए.
(वीडियो में देखें पूरा शो)