Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BHU में छात्राओं से छेड़छाड़ के विरोध में मुंबई यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, VC को भेजा खाकी पैंट

BHU में छात्राओं से छेड़छाड़ के विरोध में मुंबई यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, VC को भेजा खाकी पैंट

बीएचयू में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर मुंबई यूथ कांग्रेस ने विश्वविद्यालय के कुलपति जीसी त्रिपाठी को खाकी का हाफ पैंट भेजा है

Advertisement
  • September 28, 2017 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बीएचयू में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर मुंबई यूथ कांग्रेस ने विश्वविद्यालय के कुलपति जीसी त्रिपाठी को खाकी का हाफ पैंट भेजा है. जीसी त्रिपाठी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुंबई यूथ कांग्रेस ने मांग की कि जिस तरह वीसी बयान दे रहे हैं उससे साफ लग रहा है की वो RSS के आदमी हैं इसीलिए मुंबई यूथ कांग्रेस उनको आज सैकड़ों खाकी हाफ पैंट भेज रहा है.
 
यूथ कांग्रेस नेता सूरज सिंह ने मांग की कि जीसी त्रिपाठी इस्तीफा दें, आज हम उनको RSS का खाकी पेंट भेज रहे हैं वो पहन लें. बता दें कि बीएचयू में बीते गुरुवार को एक लड़की से छेड़खानी के बाद बवाल मच गया था.
 
 
शनिवार रात शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठियां बरसा दी. जिसमें कुछ छात्राओं को चोटें भी आई हैं. छात्राओं का दल रविवार को शांति मार्च निकाल रहा था.काशी हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. जिसमें पत्रकारों पर लाठीचार्ज की जांच भी शामिल है. सीएम योगी ने प्रशासन को छात्रों को परेशान न करने और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. 
 
 
योगी ने बीएचयू घटना को साजिश बताते हुए कहा कि मामले की शुरूआती जांच में असमाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है. यूनिवर्सिटी में जो भी घटना घटी है वह एक साजिश का परिणाम थी. योगी ने कहा कि बीएचयू में अराजकता फैलाने वालों को प्रशासन किसी भी दशा में नहीं बख्शेगा.

Tags

Advertisement