सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल, आर्मी चीफ बिपिन रावत के साथ उरी कैंप जाएंगी रक्षा मंत्री

पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों और आतंकी शिविरों को तहस-नहस करने की कार्रवाई 'सर्जिकल स्ट्राइक' को आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आर्मी चीफ बिपिन रावत के साथ आज कश्मीर दौरे पर होंगी.

Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल, आर्मी चीफ बिपिन रावत के साथ उरी कैंप जाएंगी रक्षा मंत्री

Admin

  • September 28, 2017 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों और आतंकी शिविरों को तहस-नहस करने की कार्रवाई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आर्मी चीफ बिपिन रावत के साथ आज कश्मीर दौरे पर होंगी.
 
28 सितंबर, 2016 की देर रात भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकियों को ढेर कर दिया था. पाकिस्तान की सीमा में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक उरी में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला था. आज एक साल पूरा होने पर निर्मला सीतारमण उरी कैंप जाएंगी और जवानों से मिलेंगी. बता दें कि बीते रविवार आतंकी एक बार फिर अपने खौफनाक मंसूबों को अंजाम की फिराक में थे. सुरक्षाबलों ने उनकी इस साजिश को नाकाम कर दिया था. इस ऑपरेशन में 4 आतंकी मारे गए थे.
 
उरी बेस कैंप पर हुआ था आतंकी हमला
18 सितंबर, 2016 को उरी बेस कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. हमले में मारे गए आतंकियों के पास से जीपीएस सेट समेत काफी सामान बरामद किया गया था. आतंकवादियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से था और वो पाकिस्तान के रास्ते उरी में दाखिल हुए थे.
 
50 आतंकियों को किया था ढेर
भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 50 आतंकी मारे गए थे. सेना ने कई आतंकी कैंपों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में मीडिया में जानकारी दी थी. जिसके बाद समूचा देश सेना के इस साहस की तारीफों में कसीदें पढ़ रहा था.

Tags

Advertisement