तहलका चीफ तरुण तेजपाल के खिलाफ आज गोवा कोर्ट तय करेगी आरोप

तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है, आज गोवा कोर्ट उनके खिलाफ आरोप तय करेगी.

Advertisement
तहलका चीफ तरुण तेजपाल के खिलाफ आज गोवा कोर्ट तय करेगी आरोप

Admin

  • September 28, 2017 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गोवा : तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है, आज गोवा कोर्ट उनके खिलाफ आरोप तय करेगी. तेजपाल के वकील ने कुछ दिनों पहले इस मामले में कार्रवाई रोकने की मांग की थी लेकिन अदालत ने इस अपील को खारिज कर दिया था. 
 
गौरतलब है कि तरुण तेजपाल पर अपनी ही सहकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न  का आरोप लगा है. बता दें कि ये वारदात 2013 की है, तरुण तेजपाल पर ये आरोप है कि थिंक फेस्ट के दौरान एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में उन्होंने अपनी सहकर्मी का यौन उत्पीड़न किया था. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल तेजपाल जमानत पर रिहा हैं.
 
 
गौरतलब है कि 16 जून को सुनवाई के दौरान जस्टिस एच एल दत्तू की पीठ ने इस मामले से जुड़े अहम दस्तावेज कोर्ट में जमा करने के लिए तरुण तेजपाल को तीन सप्ताह का टाइम दिया था.तरुण तेजपाल के वकील ने इस मामले में राज्य सरकार के हस्तक्षेप की भी आलोचना की है. 
 
कौन सी धाराओं के तहत मामला दर्ज
 
तरुण तेजपाल एक चर्चित पत्रकार है, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए थे. तरुण तेजपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 (जबरन रोकने), 342 (जबरन बंधक बनाने) और धारा 376 (दुष्कर्म), 354 (बी) के तहत मामले दर्ज हैं.

Tags

Advertisement