Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • म्यांमार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक से डरा पाकिस्तान, बॉर्डर पर भेजे टैंक

म्यांमार में हुई सर्जिकल स्ट्राइक से डरा पाकिस्तान, बॉर्डर पर भेजे टैंक

भारत की सीमा पार दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात पर पाकिस्तान में खलबली मच गई. पाकिस्तान ने सियालकोट में बॉर्डर पर टैंक भेज दिए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल होने के पहले भारतीय लेना प्रमुख बिपिन रावत ने दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही थी.

Advertisement
  • September 27, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारत की सीमा पार दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात पर पाकिस्तान में खलबली मच गई. पाकिस्तान ने सियालकोट में बॉर्डर पर टैंक भेज दिए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल होने के पहले भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही थी. 
 
सेना प्रमुख के बयान के बाद पाकिस्तान सहम गया है. उसने रातों रात सियालकोट में सीमा पर टैंकों की तैनाती शुरू कर दी. पाकिस्तान ने बॉर्डर पर भी अपनी सैना को बढ़ा दिया है. वहीं पाकिस्तान भी भारत से बदला लेने के लिए आतंकियों की मदद से ना’पाक’ साजिश रच रहा है.
 
बता दें कि आर्मी चीफ ने कहा कि आतंकियों और आतंक के पनहगार देश पाकिस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक एक संदेश था जिसे हमने पूरा किया. इसके बाद भी अगर पाकिस्तान नहीं सुधरता है तो हम फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करे देंगे. उन्होंने कहा कि बॉर्डर के पार जो आतंकवादी है, वो पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से भारत में घुसने के लिए तैयार बैठे हैं. हम भी उनके लिए पूरी तरह तैयार बैठे हैं.
 
 
वहीं भारत-म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन किया है. सेना की कार्रवाई में NSCN खापलांग गुट के कई उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है. सेना के पूर्वी कमान ने बयान जारी कर बताया कि भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लांग्खू गांव के पास उग्रवादियों ने उसकी टुकड़ी पर फायरिंग की.
 
 
सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारी गोलीबारी की. इस कार्रवाई में कई नगा उग्रवादी मारे गए, जबकि सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस ऑपरेशन में सेना के 70 पैरा कमांडो शामिल थे. सेना ने साफ कर दिया कि ये कार्रवाई भारतीय सीमा के अंदर रहते हुए की गई है. उसने अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार नहीं किया.

Tags

Advertisement