Video: मौत के कुएं में लड़की के सामने जब अचानक आ गई मौत
Video: मौत के कुएं में लड़की के सामने जब अचानक आ गई मौत
पूरे देश में धूमधाम से नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है. कहीं राम लीला का आयोजन हो रहा है तो कहीं मेले का. ऐसे ही मुंबई के पास कल्याण इलाके के दुर्गाडी किले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.
September 27, 2017 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: पूरे देश में धूमधाम से नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है. कहीं राम लीला का आयोजन हो रहा है तो कहीं मेले का. ऐसे ही मुंबई के पास कल्याण इलाके के दुर्गाडी किले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां मौत के कुएं में स्टंट के दौरान तेज भागती हुई एक कार ने फंसी हुई लड़की को टक्कर मार दी.
ये वीडियो इतना खतरनाक है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपकी रूंह जरुर कांप जाएगी. ये वीडियो मुंबई के पास कल्याण इलाके के दुर्गाडी किले का है. जहां नवरात्रि के मौके पर इन दिनों मेला लगा हुआ है. इसी मेले में मौत का कुआं चल रहा था, जहां एक लेडी स्टंटबाज के साथ हादसा हुआ.
दरअसल शिवानी नाम की लड़की ग्रे रंग की इसी कार में बैठी थी और स्टंट करने के लिए उसने अपना पैर बाहर निकाला ही था कि वो ग्रिल में फंस गई और कार से बाहर निकल गई. गनीमत रही कि कार की जोरदार टक्कर के बाद लड़की जिंदा है. हालांकि उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.
लड़की जैसे ही कार से टकराई, उसका सिर ग्रिल की तरफ चला गया और फिर उसका पैर ग्रिल से बाहर निकल गया. पैर बाहर निकलते ही लड़की कई फीट नीचे जा गिरी. जैसे ही लड़की कार से टकराई और नीचे गिरी. खेल को तुरंत रोक दिया गया था. आनन-फानन में वहां मौजूद स्टंटबाज लड़की को लेकर अस्पताल के लिए दौड़े.