Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ED ने तेजस्वी और राबड़ी को भेजा नोटिस, 10 और 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

ED ने तेजस्वी और राबड़ी को भेजा नोटिस, 10 और 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक और नोटिस भेजा है. ईडी ने राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए 11 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है.

Advertisement
  • September 27, 2017 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक और नोटिस भेजा है. ईडी ने राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए 11 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है. 
 
बता दें कि राबड़ी देवी के खिलाफ ईडी का ये दूसरा नोटिस है. इससे पहले भी ईडी नेराबड़ी देवी को  नोटिस जारी कर 26 अक्टूबर को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था लेकिन ईडी के सामने उपस्थित नहीं हो पाई थीं.
 
वहीं इसी मामले में लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तीसरी बार नोटिस जारी किया है. ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए 10 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है. 
 
बता दें कि IRCTC रेलवे टेंडर घोटाले मामले में लालू प्रसाद ,राबड़ी देवी सहित तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. इसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने भी मामला दर्ज किया है. हालांकि, सीबीआई भी इस मामले में कई बार पूछताछ के लिए लालू और तेजस्वी को नोटिस जारी कर चुका है.
 
 
मंगलवार को सीबीआई ने लालू प्रसाद और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को तीसरा नोटिस भेजकर 3 और 4 अक्टूबर को उपस्थित होने का कहा है. इससे पहले लालू और तेजस्वी को क्रमश: 24 और 25 सितंबर को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा था. ईडी के सूत्रों की मानें तो अब अगर इस बार तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है.
 

Tags

Advertisement