Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम और फलाहारी के बाद अब सीतापुर में रेप के आरोप में बाबा सियाराम गिरफ्तार

राम रहीम और फलाहारी के बाद अब सीतापुर में रेप के आरोप में बाबा सियाराम गिरफ्तार

बाबा राम रहीम और फलाहारी के बाद उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महंत पर लड़की ने आश्रम में 8 महीने तक बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की के मुताबिक आरोपी महंत सियाराम दास की एक शिष्या ने 50 हजार में खरीदकर उसे महंत को सौंप दिया था.

Advertisement
  • September 27, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सीतापुर: बाबा राम रहीम और फलाहारी के बाद उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महंत पर लड़की ने आश्रम में 8 महीने तक बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित लड़की के मुताबिक आरोपी महंत सियाराम दास की एक शिष्या ने 50 हजार में खरीदकर उसे महंत को सौंप दिया था. 
 
सीतापुर के मिश्रिख में महंत का आश्रम है. यहां चलने वाले स्कूल की प्रिंसिपल और महंत की शिष्या ने पीड़ित को खरीदकर महंत के हवाले किया. पीड़ित युवती का आरोप है कि महंत आश्रम में हर रात उसके साथ रेप करता था और उसका MMS भी बनाया जाता था. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महंत को हिरासत में ले लिया है.
 
 
पीड़‍िता के मुताबिक कि मैं काफी समय से नौकरी के लिए परेशान थी. एक दिन मेरे रिश्तेदार नोखे और उसके दोस्त आशीष शुक्ला ने नौकरी द‍िलाने के बहाने मुझे म‍िंटू स‍िंह को 50 हजार रुपए में बेच दिया. पीड़‍ित लड़की ने बताया कि सियाराम दास का 250 बीघे का एक बड़ा आश्रम है. उसी आश्रम में बाबा ने एक स्कूल भी खोल रखा है. स्कूल की प्रिंसिपल उसकी ही श‍िष्या मिंटू सिंह है. 
 
 
यह मामला सीतापुर से 25 किमी दूर मिश्रिख इलाके का है. दूसरी ओर, सियाराम दास ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उसने युवती को सोमवार रात लगभग 11 बजे कॉलेज से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद युवती कहां गई, मेरे साथ-साथ आश्रम में कोई नहीं जानता. सियाराम दास का रसूख लखनऊ से लेकर आगरा, हाथरस और बाराबंकी तक फैला है.

Tags

Advertisement