श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के जवान बशीर अहमद शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान घायल हुए. सुबह तक चली इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादी मार गिराए. आतंकियों को सबसे पहले बशीर ने ही देखा था. आतंकवादियों का पीछा करते हुए ही 20 आरआर के […]
श्रीनगर. जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के जवान बशीर अहमद शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान घायल हुए. सुबह तक चली इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादी मार गिराए. आतंकियों को सबसे पहले बशीर ने ही देखा था.
आतंकवादियों का पीछा करते हुए ही 20 आरआर के राइफलमैन बशीर अहमद के साथ ‘ चार साल की एक लेब्राडोर श्वान ‘मानसी’ भी शहीद हो गई. सेना के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में नियंत्रण रेखा पार करके कुछ आतंकी भारतीय सीमा में घुस आए थे. सेना ने जब इन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.