Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीमा पर बढ़ी PAK की नापाक हरकत, सेना बोली- जवाब देने के लिए तैयार हैं

सीमा पर बढ़ी PAK की नापाक हरकत, सेना बोली- जवाब देने के लिए तैयार हैं

भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को इस माह एक साल पूरा हो चुका है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी आर्मी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी हथियारों और टैंकों के साथ नजर आई है. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी चौकसी बढ़ा दी है.

Advertisement
  • September 27, 2017 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को इस माह एक साल पूरा हो चुका है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी आर्मी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी हथियारों और टैंकों के साथ नजर आई है. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी चौकसी बढ़ा दी है.
 
पाकिस्तानी आर्मी के बढ़ते मूवमेंट पर भारतीय सेना ने कहा कि ‘हमें इसकी जानकारी है और हमारी उनके (पाकिस्तानी सेना) हथियारों और टैंकों के मूवमेंट पर पूरी नजर है.’ वही इंटेलिजेंस ब्यूरो भी उनकी गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
 
बता दें कि भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को सितंबर में एक साल पूरा हो चुका है. उड़ी में आतंकवादी हमले के बाद पिछले साल 18 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया था.
 
 
आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि पाकिस्तान के घटिया मंसूबों को नाकाम करने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो भारत दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक करने से भी पीछे नहीं हटेगा.
 
गौरतलब है कि बुधवार (27-09-2017) सुबह भारतीय सेना ने भारत-म्यांमार बॉर्डर पर लांखू गांव में उग्रवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ही एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.
 
इस ऑपरेशन में NSCN (K) कैडर के कई उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है. सेना ने ऑपरेशन के दौरान कई आतंकी शिविरों को भी तहस-नहस करने की बात कही है. वहीं 10 जून, 2015 को भी भारतीय सेना ने क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में म्यांमार की सीमा में घुसकर 15 उग्रवादियों को मौत के घाट उतारा था.

Tags

Advertisement