नई दिल्ली. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के सहारे केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था में कई कमजोरियों और भयानक कुप्रबंधन को एक्पोज किया है.
उन्होंने कहा कि मैं देश भर में घूमता हूं और ये सुनता हूं कि अच्छे दिन तो आए नहीं, ये बुरे दिन कब जाएंगे? पी चिदंबरम ने कहा कि हम खुश हैं कि यशवंत सिन्हा ने सरकार की आलोचना में हमारा प्रतिनिधित्व किया है.
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस ने करीब 18 महीनों तक अर्थव्यवस्था में इन बहुत गंभीर कमजोरियों को उजागर किया है. हमें तो मुंह बंद करने के लिए कहा गया था. चिंदबर में उन लोगों से अपील की, खासकर उनलोगों से जो अर्थव्यवस्था की जानकारी रखते हैं वे बिना किसी डर के अर्थव्यवस्था के बारे में बोले और लिखें.
बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार में लिखे आर्टिकल के जरिये यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा और कहा था कि जेटली ने देश की अर्थव्यवस्था का कबाड़ा कर दिया है. अगर वह अब भी चुप रहे तो यह राष्ट्रीय कर्तव्यों के साथ बेईमानी करने जैसा होगा.
उन्होंने कहा, आज के समय में ना ही नौकरी मिल रही है और ना विकास की गति पहले जैसी है. इनवेस्टमेंट सबसे निम्न स्तर पर पहुंच चुका है और जीडीपी का भी बुरा हाल है. नई नौकरियां पैदा नहीं हो पा रही हैं.
यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि नोटबंदी ने गिरती जीडीपी में आग में घी डालने जैसा काम किया है. सिन्हा केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखते हैं, ‘मुझे यह भी मालूम है कि जो मैं कह रहा हूं, बीजेपी के ज्यादातर लोगों की यही राय है लेकिन वह लोग डर की वजह से खुलकर बोल नहीं पा रहे हैं.’