Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई: कोर्ट ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर सहित अन्य दो आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबई: कोर्ट ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर सहित अन्य दो आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

बिल्डर से हफ्तावसूली के मामले में गिरफ्तार दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और दो अन्य आरोपियों को ठाणे कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
  • September 27, 2017 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बिल्डर से हफ्तावसूली के मामले में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर सहित अन्य दो आरोपियों को ठाणे कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इससे पहले पूछताछ में वो स्वीकार कर चुका है कि उसका दाऊद के साथ कॉन्टैक्ट है.
 
बता दें कि इकबाल कासकर पर एक बिल्डर से जबरन वसूली के लिए धमकी का आरोप है. इसके बाद ब्लिडर ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी,  जिसके बाद 19 सिंतबर को कासकर को गिरफ्तार किया गया था. इकबाल की गिरफ्तारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने की है. 
 
इसस पहले पूछताछ में इकबाल कासकर ने स्वीकार किया था का कि वो पाकिस्तान में बैठे अपने भाई दाऊद के साथ जीमेल के जरिए चैट किया करता था. कासकर ने बताया कि भिंडी बाजार में हुसैनी इमारत गिरने के बाद दाऊद से बात हुई थी. हुसैनी इमारत के पास ही कासकर का घर है. पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच हाल ही में बर्नर फोन के जरिए बातचीत हुई है.
 
 
कासकर ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दाउद से जुड़ी कई मामलों में जानकारी साझा की है. ठाणे पुलिस के डीसीपी के अभिषेक त्रिमुथ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को कासकर का जीमेल अकाउंट की हाथ लगा. उसके बाद गूगल के अधिकारियों से पुलिस ने जीमेल का पासवर्ड और उससे जुड़ी दूसरी जानकारी मांगी. जीमेल की जांच के बाद उससे जुड़े कुछ सबूत हाथ लग सकते हैं. 
 
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि फिरौती के इस मामले में दाऊद का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कनेक्शन तो नहीं है? बताया जा रहा है कि इकबाल कासकर ड्रग्स का शिकार है. पुलिस के मुताबिक फिरौती का ये पहला मामला नहीं है. इसमें करीब 10 से 20 फिरौती के और केस जुड़े हुए हैं. साथ ही कुछ बिल्डर भी इस केस से जुड़े हुए हैं जो इस रैकेट का साथ देते थे. इसके अलावा कुछ स्थानीय नेताओं का भी नाम सामने आ रहा है जो इस रैकेट की मदद करता था. 
 

Tags

Advertisement