Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, कई उग्रवादी ढेर, शिविर तबाह

म्यांमार बॉर्डर पर भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, कई उग्रवादी ढेर, शिविर तबाह

भारत-म्यांमार सीमा के पास भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार तड़के इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
  • September 27, 2017 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः भारत-म्यांमार सीमा के पास भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार तड़के इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
 
बुधवार सुबह करीब 4.45 बजे सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. सेना का यह ऑपरेशन असम-नागालैंड बॉर्डर के पास स्थित लांखू गांव में चला. सेना ने NSCN (K) कैडर के कई उग्रवादियों को मौत के घाट उतारा.
 
इसके साथ ही सेना के जवानों ने कई आतंकी शिविरों को भी तहस-नहस कर दिया. भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड की ओर से बयान जारी कर इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही बताया कि ऑपरेशन के दौरान कोई जवान हताहत नहीं हुआ है.
 
 
भारतीय सेना ने यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की है. हालांकि सेना ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक मानने से इनकार किया है. अभी तक कुल कितने नागा आतंकी मारे गए, इसका कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है.
 
बता दें कि जून 2015 में भारतीय सेना ने क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में म्यांमार की सीमा में घुसकर 15 उग्रवादियों को मौत के घाट उतार दिया था. भारतीय सेना ने मणिपुर के चंदेल में हुए हमले में 18 सैनिकों की शहादत पर यह बदला लिया था. इस हमले में NSCN (खापलांग) और KYKL संगठन के उग्रवादियों को काफी नुकसान पहुंचा था.

Tags

Advertisement