मुंबई: हाल ही में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक कार्टून के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया था. दशहरा आने वाला है और इस दशहरे पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के निशाने पर बीजेपी होगी.
दरअसल दशहरा के दिन जहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे रैली के जरिये बीजेपी पर हमला बोलने वाले है. वहीं मनसे ने भी महंगाई को लेकर दशहरा के दिन बीजेपी पर हमला बोलने की घोषणा कर दी है.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली को लेकर इशारा दे दिया है , आज शिवसेना के मुख्यपत्र सामना में विज्ञापन छापा है – जिसके लिखा है – तूफान उठेगा ,आवाज उठेगा.
वहीं मनसे दशहरा के दिन महगाई का रावण दहन करेगी. इसके साथ ही महराष्ट्र नवनिर्माण सेना दशहरा के दिन बढ़ती हुई महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. बढ़ती हुई डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर मनसे के कार्यकर्ता दशहरा के दिन महगाई का रावण का पुतला फुकेंगे.
बता दें कि इससे पहले राज ठाकरे ने पने फेसबुक पर एक कार्टून शेयर किया था. इस कार्टून के जरिए उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया था. कार्टून में दाऊद इब्राहिम अपनी मर्जी से इंडिया आता हुआ दिखाई दे रहा है.
लेकिन वहीं पीएम मोदी एक हाथ में कमल का फूल लिए और दूसरे हाथ से दाऊद की रस्सी से खींचते चले आ रहे है. दाऊद रस्सी को खींचते लेकर आ रहा है. इस कार्टून में 2019 भारत भी लिखा हुआ दिख रहा है.
इसे शेयर करते हुए राज ठाकरे ने लिखा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्रहिम खुद भारत आना चाहता है लेकिन केंद्र सरकार इसका श्रेय लेना चाहती है.