नई दिल्ली : मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों पर एक बार फिर महंगाई का बोझ पड़ने वाला है, अगले महीने यानी की 10 अक्टूबर से यात्रियों को मेट्रो में सफर करने के लिए अपनी जेब को पहले से ज्यादा ढीला करना होगा. हालांकि न्यूनतम किराए में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अधिकतम किराए में 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी. उदाहरण के तौर पर अभी अगर आपका किराया 50 रुपए लगता है तो 10 अक्टूबर से आपको यात्रा के लिए 60 रुपए का भुगतान करना होगा.
गौरतलब है कि इस साल 10 मई से किराए में बढ़ोतरी की गई है. स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले लोगों को दस फीसदी की छूट मिलती रहेगी, नॉन पीक आवर में सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने पर 20 फीसदी छूट मिलेगी. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक और रात 9 बजे से लेकर मेट्रो सेवा बंद होने तक इस लाभ का फायदा यात्री उठा सकते हैं.
क्या होगा नया रेट स्लैब
किलोमीटर अभी अक्तूबर से
0-2 10 10
2-5 15 20
5-12 20 30
12-21 30 40
21-32 40 50
32 से ज्यादा 50 60