सवाल के बदले नोट स्कैम : 11 पूर्व सांसदों के ख़िलाफ़ 14 अक्टूबर को तय होंगे आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट सवाल के बदले नोट स्कैम मामले में 11 सांसदों के ख़िलाफ़ 14 अक्टूबर को आरोप तय करेगी. इससे पहले अदालत ने आरोप तय करने के लिए आज की तारीख तय की थी लेकिन पूर्व सांसद प्रदीप गांधी के पिता की मौत हो गयी है और वो कोर्ट […]

Advertisement
सवाल के बदले नोट स्कैम : 11 पूर्व सांसदों के ख़िलाफ़ 14 अक्टूबर को तय होंगे आरोप

Admin

  • September 27, 2017 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट सवाल के बदले नोट स्कैम मामले में 11 सांसदों के ख़िलाफ़ 14 अक्टूबर को आरोप तय करेगी. इससे पहले अदालत ने आरोप तय करने के लिए आज की तारीख तय की थी लेकिन पूर्व सांसद प्रदीप गांधी के पिता की मौत हो गयी है और वो कोर्ट में पेश नही हो पाए इसलिए अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने के लिए 14 अक्टूबर की तारीख तय की है. 
 
दिसंबर 2005 में एक टीवी स्टिंग में नजर आया था कि कैसे सांसद सदन में सवाल पूछने के एवज में घूस की मांग करते हैं. इन सांसदों में बीजेपी के छह सांसद, बीएसपी के तीन, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक सांसद थे. जब यह मामला सामने आया तो राज्यसभा की ओर से एक समिति बनाई गई थी.
 
 
वहीं लोकसभा पवन कुमार बंसल की कमेटी ओर से बनाई गई रिपोर्ट से सहमत नजर आई. सांसदों को 23 दिसंबर 2005 को बर्खास्त कर दिया था. कथित रूप से धन लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले से जुड़े 10 लोक सभा सदस्यों और एक राज्यसभा सदस्य को 23 दिसंबर 2005 को बर्खास्त कर दिया था. हालांकि साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने इस घोटाले में शामिल 11 सांसदों के निष्कासन पर रोक लगा दी थी.

Tags

Advertisement