नई दिल्ली: राम रहीम की मोहिनी हनीप्रीत की तलाश में पुलिस शहर-शहर बुर्कानशीं महिलाओं पर शक करत रही. हिंदुस्तान से नेपाल तक पुलिस बुर्के वाली महिलाओं के हिजाब उठाकर देख रही थी, लेकिन हनीप्रीत नेपाल में नहीं, दिल्ली में देखी गई.
गाउन और हिजाब में लिपटी एक महिला की ये तस्वीर दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की है. बताया जा रहा है कि तेज कदमों से चलने वाली ये महिला हनीप्रीत ही है. पहली तस्वीर 25 अगस्त की है. राम रहीम को जेल तक छोड़ने के बाद हनीप्रीत आखिरी बार सिरसा में देखी गई.
उसी लिबास में जिस लिबास में वो पंचकुला कोर्ट से रोहतक जेल तक देखी गई. पूरे एक महीने तक पुलिस को चकमा देने के बाद 25 सितंबर को हनीप्रीत के बारे में कोई पक्की ख़बर आई. हनीप्रीत के वकील ने दावा किया कि हनीप्रीत दिल्ली में ही है.
सीसीटीवी फुटेज में जिस महिला की तस्वीर कैद हुई. हनीप्रीत के वकील ने बताया कि 25 सितंबर को दोपहर बाद हनीप्रीत उनसे मिलने लाजपत नगर पहुंची. करीब डेढ़ तक हनीप्रीत वकील के दफ्तर में रही है. वहीं पर अग्रिम जमानत याचिका की फाइल तैयार हुई, बताया जा रहा है कि ये तस्वीर वकील से मुलाकात के बाद की है.
राम रहीम की फिल्म में एक-दो नहीं 22 रोल कर चुकी हनीप्रीत हुलिया बदलने की मास्टर मानी जाती है. शायद इसीलिए हिंदुस्तान से लेकर नेपाल तक पुलिस उसे पहचान और पकड़ नहीं पाई है. तो क्या फिर हनीप्रीत ने हुलिया बदल लिया ? ये सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली में हनीप्रीत के होने की खबर के बाद पुलिस ने दबिश दी. लेकिन फिर हाथ खाली.