हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं

नई दिल्ली: डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने हनीप्रीत को दिल्ली में सरेंडर करने का विकल्प देते हुए कहा कि ये दिल्ली का मामला नहीं बनता है. जानबूझकर दिल्ली का पता देकर अर्जी दी गई.
इससे पहले आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान अदालत ने हनीप्रीत के वकील से पूछा था कि पंजाब, हरियाणा के बजाय आपने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी क्यों दी. इसके जवाब में वकील ने कहा था कि वहां का माहौल हनीप्रीत के खिलाफ है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से पूछा था कि क्या हनीप्रीत कोर्ट में सरेंडर करने को तैयार है. इस पर हनीप्रीत के वकील ने अदालत को बताया कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है, लिहाजा उसे अरेस्ट करने की जरूरत नहीं है.
हनीप्रीत जांच में शामिल होने को तैयार है. दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत अर्जी देने पर हनीप्रीत के वकील ने जवाब दिया कि पंजाब, हरियाणा में माहौल हनीप्रीत के खिलाफ है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से जमानत अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई.
याचिका में हनीप्रीत की दलील
हनीप्रीत ने कोर्ट को भरोसा दिया और कहा कि वो जांच में सहयोग करने को तैयार है. हनीप्रीत ने कहा जब भी जांच एजेंसी उसे बुलाएगी वो जांच टीम के पास आने को तैयार रहेगी. हनीप्रीत ने कहा जब तक कोर्ट आदेश नहीं देगा वह देश छोड़कर नहीं जाएगी. हनीप्रीत ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट के अलावा किसी दूसरी कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं की है.
हनीप्रीत की जान को खतरा
हनीप्रीत के वकील ने कहा कि हनीप्रीत के खिलाफ माहौल तैयार किया गया. उसकी जान को खतरा है. वकील ने कोर्ट को बताया कि हरियाणा के डीजीपी ने भी अपने बयान में कहा था हनीप्रीत की जान को खतरा है. इसके अलावा इंटेलिजेंस की भी ये रिपोर्ट है. हनीप्रीत ने मीडिया में उसके और राम रहीम के बीच चल रहे संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि उस पर लगाए जा रहे आरोप सरासर बेबुनियाद हैं. इससे उसकी छवि को धक्का पहुंचा है.
क्या है मामला
दो साध्वियों से बलात्कार का दोषी डेरा प्रमुख राम रहीम जेल में सजा काट रहा है. 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के दौरान राम रहीम को कोर्ट से भगाने का प्लान तैयार किया गया था. हनीप्रीत को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया. जिसके बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है. हरियाणा पुलिस काफी दिनों से हनीप्रीत की तलाश कर रही है. इस बीच हनीप्रीत की ओर से सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दी गई थी.
admin

Recent Posts

तालिबान के आगे टिक नहीं पाएगी शहबाज की सेना, iTV सर्वे में लोग बोले- अब पाकिस्तान का टूटना तय!

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…

30 minutes ago

छोटे लिंग के पुरुषों के लिए अच्छी खबर! होंगे ये पांच फायदे, पढ़े पूरी जानकारी

आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…

1 hour ago

ममता, अखिलेश और उद्धव के दबाव में नहीं झुकी कांग्रेस, केजरीवाल को हराने के लिए अब करने जा रही ये बड़ा काम

दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…

2 hours ago

महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री होनी चाहिए या नहीं… लेटेस्ट सर्वे में लोगों ने कही हैरान करने वाली बात

एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…

3 hours ago

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

6 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

6 hours ago