हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं

नई दिल्ली: डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने हनीप्रीत को दिल्ली में सरेंडर करने का विकल्प देते हुए कहा कि ये दिल्ली का मामला नहीं बनता है. जानबूझकर दिल्ली का पता देकर अर्जी दी गई.
इससे पहले आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान अदालत ने हनीप्रीत के वकील से पूछा था कि पंजाब, हरियाणा के बजाय आपने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी क्यों दी. इसके जवाब में वकील ने कहा था कि वहां का माहौल हनीप्रीत के खिलाफ है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से पूछा था कि क्या हनीप्रीत कोर्ट में सरेंडर करने को तैयार है. इस पर हनीप्रीत के वकील ने अदालत को बताया कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है, लिहाजा उसे अरेस्ट करने की जरूरत नहीं है.
हनीप्रीत जांच में शामिल होने को तैयार है. दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत अर्जी देने पर हनीप्रीत के वकील ने जवाब दिया कि पंजाब, हरियाणा में माहौल हनीप्रीत के खिलाफ है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से जमानत अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई.
याचिका में हनीप्रीत की दलील
हनीप्रीत ने कोर्ट को भरोसा दिया और कहा कि वो जांच में सहयोग करने को तैयार है. हनीप्रीत ने कहा जब भी जांच एजेंसी उसे बुलाएगी वो जांच टीम के पास आने को तैयार रहेगी. हनीप्रीत ने कहा जब तक कोर्ट आदेश नहीं देगा वह देश छोड़कर नहीं जाएगी. हनीप्रीत ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट के अलावा किसी दूसरी कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं की है.
हनीप्रीत की जान को खतरा
हनीप्रीत के वकील ने कहा कि हनीप्रीत के खिलाफ माहौल तैयार किया गया. उसकी जान को खतरा है. वकील ने कोर्ट को बताया कि हरियाणा के डीजीपी ने भी अपने बयान में कहा था हनीप्रीत की जान को खतरा है. इसके अलावा इंटेलिजेंस की भी ये रिपोर्ट है. हनीप्रीत ने मीडिया में उसके और राम रहीम के बीच चल रहे संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि उस पर लगाए जा रहे आरोप सरासर बेबुनियाद हैं. इससे उसकी छवि को धक्का पहुंचा है.
क्या है मामला
दो साध्वियों से बलात्कार का दोषी डेरा प्रमुख राम रहीम जेल में सजा काट रहा है. 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के दौरान राम रहीम को कोर्ट से भगाने का प्लान तैयार किया गया था. हनीप्रीत को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया. जिसके बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है. हरियाणा पुलिस काफी दिनों से हनीप्रीत की तलाश कर रही है. इस बीच हनीप्रीत की ओर से सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दी गई थी.
admin

Recent Posts

13 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने खेला दांव

राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…

36 minutes ago

संभल में क्या है मंदिर-मस्जिद का विवाद, चली गई 5 की जान, देश में बरपा हंगामा!

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…

42 minutes ago

मस्जिद के पास जब हिंसा हो रही थी तो मौलवी कर रहा था अपील, वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह

उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…

1 hour ago

उत्पन्ना एकादशी का महत्व है खास ,इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…

1 hour ago

CISCE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट, जानें पूरी डिटेल्स

ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…

1 hour ago

अडानी दे रहे थे 100 करोड़ का डोनेशन! इस कांग्रेस शासित राज्य ने कहा- नहीं चाहिए

सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…

2 hours ago