नई दिल्ली: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रोहिंग्या को भारत में शरण देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव: हमारी परंपरा रही है. बीजेपी के स्टैंड से उलट, वरुण ने लेख में कहा कि हमें रोहिंग्या की मदद करनी चाहिए. वहीं सरकार रोहिंग्या को देश के लिए खतरा बता चुकी है.
वरुण गांधी ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमान को वापस नहीं भेजा जाना चाहिए, उनके साथ मानवता पूर्वक पेश आना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो इसके लिए हरेक आदमी की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अतिथ्य सत्कार और शरण देने की परंपरा का पालन करते हुए सरकार को रोहिंग्या मुसलमानों को शरण जरुर देना चाहिए.
वहीं रोहिंग्या मुसलमानों के लेकर वरुण के दिए बयान के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने उनकी काफी आलोचना की. उन्होंने वरुण गांधी की देशभक्ति पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि जो देशभक्ति होगा और देशहित के बारे में सोचता हो वो इस तरह के बयान कभी नहीं देगा.
बता दें कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में जारी एक केस की सुनवाई में भी यह कह चुकी है कि रोहिंग्या मुसलमान देश के लिए खतरा हैं. रोहिंग्या अवैध नेटवर्क के जरिओ अवैध तरीके से भारत में घुस आते हैं. बहुत सारे रोहिंग्या पेन कार्ड और वोटर कार्ड जैसे फर्जी भारतीय दस्तावेज हासिल कर चुके हैं. केंद्र सरकार ने ये भी पाया है ISI, ISIS और अन्य चरमपंथी ग्रुप बहुत सारे रोहिंग्यो को भारत के संवेदनशील इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की योजना का हिस्सा हैं.
म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हो रहे सैन्य कार्रवाई के चलते रोहिंग्या वहां से भागकर बांग्लादेश और भारत में शरण ले रहे हैं. अभी भी भारत में रोहिंग्या मुसलमानों का पलायन जारी है. यही वजह है कि सरकार ने इन्हें भारत में आने से रोकने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए हैं.
बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में प्रवेश से रोकने के लिए तटरक्षक बलों ने पेट्रोलिंग टीम्स बनाई हैं. तटरक्षक बलों ने समुद्री क्षेत्र से रोहिंग्या के प्रवेश को रोकने के लिए एंंट्री प्वाइंट को सील कर दिया है. तटरक्षक डोर्नियर विमान और हुवरक्राफ्ट बांग्लादेश से लगे समुद्री सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि रोहिंग्या के भारत में प्रवेश को रोका जा सके.