पटना: रेलवे टेंडर घोटाले घोटाले के आरोप में घिरे आरजीडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर में तेजस्वी के वकील पहुंचे और दो हफ्ते की मोहलत मांगी. बता दें कि लालू यादव भी सोमवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे. तेजस्वी के वकील ने सीबीआई से उनके पेश होने के लिए 15 दिन का समय मांगा है. बता दें कि सीबीआई ने उन्हें 26 सितंबर को पेश होने के निर्देश दिए थे. 22 सितंबर को सीबीआई ने लालू यादव और उनके पूत्र तेजस्वी यादव को 25 सितंबर और 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले सीबीआई ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को 11 और 12 सितंबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था.
मगर लालू यादव ने सीबीआई से तारीख बढ़ाने की मांग की थी और ये कहा था कि वो और उनके बेटे तेजस्वी यादव पहले दी गई तारीख पर सीबीआई के समक्ष पेश होने में सक्षम नहीं हैं. यही वजह है कि उन्होंने कहा था कि वो अगली तारीख पर ही सीबीआई के समक्ष पेश होंगे. इसी के बाद सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मांग पर विचार करते हुए 25 सितंबर को लालू प्रसाद यादव और 26 सितंबर को पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को रेलवे होटल टेंडर के मामले में समन भेजा था. बता दें कि लालू यादव को 11 सितंबर को सीबीआई के सामने पेश होना है जबकि तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पेश होना है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है कि 11 को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होंगे. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए निजी कंपनियों को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचाया और बदले में उनसे जमीन ली. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव के अलावा उनके बेटे तेजस्वी पत्नी राबड़ी देवी समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला साल 2006 का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. साल 2006 में रेलवे के रांची और पुरी स्थित बीएनआर होटल के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर निकाला गया जिसमें कथित अनिमित्ताएं पाएं जाने पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई. होटलों के रखरखाव का ये टेंडर सुजाता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी दी गई जिसके मालिक विजय कोचर और विनय कोचर हैं. आरोप है कि सुजाता होटल्स ने इन होटलों के टेंडर के बदले प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी डिलाइट को दो एकड़ जमीन दी और बाद में ये कंपनी लालू परिवार को ट्रांस्फर हो गई.