नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा है. जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान अदालत ने हनीप्रीत के वकील से पूछा कि पंजाब, हरियाणा के बजाय आपने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी क्यों दी. इसके जवाब में वकील ने कहा कि वहां का माहौल हनीप्रीत के खिलाफ है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से पूछा कि क्या हनीप्रीत कोर्ट में सरेंडर करने को तैयार है. इस पर हनीप्रीत के वकील ने अदालत को बताया कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है, लिहाजा उसे अरेस्ट करने की जरूरत नहीं है.
हनीप्रीत जांच में शामिल होने को तैयार है. दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत अर्जी देने पर हनीप्रीत के वकील ने जवाब दिया कि पंजाब, हरियाणा में माहौल हनीप्रीत के खिलाफ है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से जमानत अर्जी दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की गई.
कोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से कहा कि वह हनीप्रीत को 12 घंटे की मोहलत दे सकते हैं. फिलहाल कोर्ट ने हनीप्रीत की जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
हनीप्रीत ने अपनी याचिका में कहा
हनीप्रीत ने कोर्ट को भरोसा दिया और कहा कि वो जांच में सहयोग करने को तैयार है. हनीप्रीत ने कहा जब भी जांच एजेंसी उसे बुलाएगी वो जांच टीम के पास आने को तैयार रहेगी. हनीप्रीत ने कहा जब तक कोर्ट आदेश नहीं देगा वह देश छोड़कर नहीं जाएगी. हनीप्रीत ने कहा कि उन्होंने हाई कोर्ट के अलावा किसी दूसरी कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं की है.
हनीप्रीत की जान को खतरा
हनीप्रीत के वकील ने कहा कि हनीप्रीत के खिलाफ माहौल तैयार किया गया. उसकी जान को खतरा है. वकील ने कोर्ट को बताया कि हरियाणा के डीजीपी ने भी अपने बयान में कहा था हनीप्रीत की जान को खतरा है. इसके अलावा इंटेलिजेंस की भी ये रिपोर्ट है. हनीप्रीत ने मीडिया में उसके और राम रहीम के बीच चल रहे संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि उस पर लगाए जा रहे आरोप सरासर बेबुनियाद हैं. इससे उसकी छवि को धक्का पहुंचा है.
क्या है मामला
दो साध्वियों से बलात्कार का दोषी डेरा प्रमुख राम रहीम जेल में सजा काट रहा है. 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के दौरान राम रहीम को कोर्ट से भगाने का प्लान तैयार किया गया था. हनीप्रीत को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया. जिसके बाद से हनीप्रीत फरार चल रही है. हरियाणा पुलिस काफी दिनों से हनीप्रीत की तलाश कर रही है. इस बीच हनीप्रीत की ओर से सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दी गई.