Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम भरोसे रेलवे: एक ही ट्रैक पर आई तीन ट्रेन, बड़ा हादसा टला

राम भरोसे रेलवे: एक ही ट्रैक पर आई तीन ट्रेन, बड़ा हादसा टला

इन दिनों रेल हादसों की जैसे झड़ी लगी हुई है, एक के बाद एक रेल हादसे हो रहे हैं. रेल मंत्री को भी बदला जा चुका है लेकिन रेलवे की साढ़े साती जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

Advertisement
  • September 26, 2017 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: इन दिनों रेल हादसों की जैसे झड़ी लगी हुई है, एक के बाद एक रेल हादसे हो रहे हैं. रेल मंत्री को भी बदला जा चुका है लेकिन रेलवे की साढ़े साती जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. मंगलवार को इलाहाबाद के नजदीक भी बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद के नजदीक एक ही ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस, हातिया- आनंद विहार एक्सप्रेस औक महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई. 
 
गनीमत ये रही है कि वक्त रहते इसे नोटिस कर लिया गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. 
 
बहरहाल जांच होगी फिर रिपोर्ट आएगी फिर कार्रवाई होगी, इन सबके बीच रेलवे इसी ढर्रे पर चलती रहेगी. हर हादसे के बाद रेलवे सावधानी, सुरक्षा, जिम्मेदारी जैसी बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन फिर हादसा हो जाता है और दावों की पोल खुली की खुली रह जाती है. 
 
 
पिछले दिनों खतौली रेल हादसा हो या फिर कैफियत एक्सप्रेस हादसा, हर बार रेलवे कर्मचारी की  लापरवाही की वजह से मासूम लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए. दोनों ही हादसों के बाद रेलवे ने सतर्कता बरतने की बात कही लेकिन इलाहाबाद के पास आज जिस तरह एक ही पटरी पर तीन ट्रेनें आ गई उसे देखते हुए लगता है कि रेलवे अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह बेखबर है और रेल राम भरोसे चल रही है.  
 

Tags

Advertisement