Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बर्थ डे पार्टी हो या दूसरे सेलिब्रेशन, Snow Spray का न करें इस्तेमाल नहीं तो…

बर्थ डे पार्टी हो या दूसरे सेलिब्रेशन, Snow Spray का न करें इस्तेमाल नहीं तो…

बर्थ डे पार्टी हो या सेलिब्रेशन का कोई और मौका आजकल पार्टी पॉपर्स, स्नो स्प्रे और रिबन स्प्रे का चलन आम हो गया है. अगर आप भी सेलिब्रेशन के मौके पर स्नो स्प्रे यानि झाग वाले स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइये क्योंकि मार्केट में बिक रहे झाग वाले स्प्रे रंग में भंग डाल सकते हैं.

Advertisement
  • September 25, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बर्थ डे पार्टी हो या सेलिब्रेशन का कोई और मौका आजकल पार्टी पॉपर्स, स्नो स्प्रे और रिबन स्प्रे का चलन आम हो गया है. अगर आप भी सेलिब्रेशन के मौके पर स्नो स्प्रे यानि झाग वाले स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइये क्योंकि मार्केट में बिक रहे झाग वाले स्प्रे रंग में भंग डाल सकते हैं.
 
हमारा मकसद आपको डराना नहीं बल्कि आपको आगाह करना है. आपकी खुशियों को किसी भी अनहोनी से बचाना है. तो इन स्प्रे से बचें क्योंकि झाग वाले स्प्रे से होने वाली इस मस्ती में जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. 
 
जन्मदिन पार्टियां हर घर में मनाई जाती है. ऐसे हादसे किसी भी घर में हो सकते हैं लिहाजा इन वीडियो को एक बार फिर से देखते हैं और समझते हैं कि आखिर झाग वाला स्प्रे कैसे जानलेवा बन सकता है.
 

Tags

Advertisement