Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BHU छात्राओं के आंदोलन पर चढ़ा सियासी रंग, SP-कांग्रेस ने किया जमकर प्रदर्शन

BHU छात्राओं के आंदोलन पर चढ़ा सियासी रंग, SP-कांग्रेस ने किया जमकर प्रदर्शन

काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है. जिस आंदोलन को छेड़छाड़ का विरोध कर रही कुछ छात्राओं ने शुरु किया था. उसमें अब राजनीतिक दल शामिल हो गए हैं.

Advertisement
  • September 25, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बनारस: काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है. जिस आंदोलन को छेड़छाड़ का विरोध कर रही कुछ छात्राओं ने शुरु किया था. उसमें अब राजनीतिक दल शामिल हो गए हैं. आज बीएचयू गेट पर समाजवादी पार्टी की युवजन सभा ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोका तो ये पुलिस से उलझ गए.
 
रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर धरना देने वाराणसी पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया था. आज सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ भी वाराणसी पहुंचीं. तीस्ता ने दावा किया कि वो एक सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंची हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया और पुलिस लाइन ले गई. इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हुई. बीएचयू के वीसी इसके पीछे साज़िश की आशंका जता चुके हैं.
 
बीएचयू में मचे बवाल की गूंज आज दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी सुनाई पड़ी. पीएम मोदी ने छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर चिंता जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. योगी भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आए हुए थे. पीएम मोदी ने योगी को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए. जहां तक कार्रवाई की बात है तो लाठीचार्ज के मामले में सीएम योगी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, 3 अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया है. लंका थाने के इंचार्ज और भेलूपुर के CO को भी हटाया गया है. हिंसा में शामिल होने के आरोप में 1200 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
 
 
बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में शनिवार के बाद रविवार को हंगामा हुआ और धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को पुलिस ने खदेड़ दिया और लाठी चार्ज किया. छात्रों का दल रविवार को शांति मार्च निकाल रहा था. इससे वहां का माहौल काफी गरमा गया है. फिलहाल पूरे कैंपस में कर्फ्यू से नजारा है. इसे देखते हुए तमाम कॉलेजों को दशहरा तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही तीन एसएसपी, छह सीओ, पंद्रह थानेदार और एक सौ पचार दरोगा की तैनाती की गई है. साथ में पांच कंपनी पीएसी और 1000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है. बीएचयू में हुए लाठी चार्ज को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.  छात्राओं का साफ कहना है कि हमें सुरक्षा चाहिए, प्रशासन हमारी समस्याओं को समझे. लड़कियों ने ये भी साफ किया कि सुरक्षित रहेंगी बेटियां तभी तो पढ़ेंगी बेटियां. वहीं BHU गेट पर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता राज बब्बर, पीएल पुनिया और अजय राय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

Tags

Advertisement