गिरफ्तारी से बचने के लिए हनीप्रीत ने दिल्ली HC में डाली अग्रिम जमानत याचिका

जेल की सजा काट रहे राम रहीम की भगोड़ी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस की नजरों से छिपी हनीप्रीत ने अपने वकील के द्वारा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है,

Advertisement
गिरफ्तारी से बचने के लिए हनीप्रीत ने दिल्ली HC में डाली अग्रिम जमानत याचिका

Admin

  • September 25, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. जेल की सजा काट रहे राम रहीम की भगोड़ी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस की नजरों से छिपी हनीप्रीत ने अपने वकील के द्वारा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है.
 
हनीप्रीत के वकील ने कहा का है कि हमने कोर्ट में दाखिल याचिका में तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत की अपील की है. उसके बाद हम चंडीगढ़ में जमानत की याचिका फाइल करेंगे. 
 
सूत्रों की मानें तो कोर्ट इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर सकता है. बताया जा रहा है कि ऐसा हनीप्रीत गिरफ्तारी से बचने के लिए कर रही है.
 
 
बता दें कि हनीप्रीत 25 अगस्त से ही फरार है. इस दिन राम रहीम को पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने रेप के मामले में दोषी माना था. इस दिन के बाद से ही हनीप्रीत गायब है. हनीप्रीत के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस भी जारी कर चुकी है और नेपाल से सटे बॉर्डर इलाके में पुलिस ने अपनी चौकसी भी बढ़ा दी है. 
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्तों के लेकर कई खुलासे किये थे. उन्होंने कहा था कि राम रहीम और हनीप्रीत के बीच अवैध संबंध थे. दोनों सेक्स करते थे. उन्होंने खुद उन्हें सेक्स करते देखा. 
 

Tags

Advertisement