नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीन दयाल उपाध्याय की जयंति के मौके पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में हर घर को बिजली से जोड़ने वाली योजना ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ के अंतर्गत सौभाग्य योजना को लॉन्च किया. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत इस साल दिसंबर तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण कर दिया जाएगा.
आइये जानते हैं सौभाग्य योजना से जुड़ी दस बड़ी बातें-
1. सौभाग्य योजना का बजट 16,320 करोड़ होगा, जिससे करीब 2 से ढाई करोड़ लोगों को फायदा होगा.
2. साल के अंत तक 20 हजार मेगावॉट बिजली वायु ऊर्जा से और 20 हजार मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का टारगेट है.
3. हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुचाने के लक्ष्य को 31 मार्च 2019 तक पूरा किया जाएगा.
4. इस योजना के तहत ट्रांसफार्मर, मीटर और तार जैसे उपकरण पर सब्सिडी दी जाएगी. गरीबों को मुफ्त में में बिजली मिलेगी.
5. ग्रामीण घरों तक बिजली पहुंचाने पर 14025 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शहरी इलाक़ों के घर तक बिजली पहुचाने पर 2295 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
6. इस योजना पर 60 फीसदी केंद्र सरकार रकम देगी, 10 फीसदी राज्य सरकार को खर्च करना होगा, 30 फीसदी रकम बैंक से कर्ज लिया जाएगा.
7. जहां बिजली नहीं पहुचाया जा सकेगा उन्हें 200 से 300 वीपी सोलर पावर पैक दिया जाएगा, जिसमें 5 एलईडी बल्ब, एक डीसी फैन, एक दस पावर प्लग, दिया जाएगा.
8. बिजली के मुफ्त कनेक्शन के लिए जरूरतमंद लोगों की पहचान 2011 की जनगणना के आधार पर की जाएगी. जिनका नाम सूची में नहीं है उन्हें 500 रुपये लेकर फायदा दिया जाएगा, जिसकी वसूली बिजली बिल में जोड़कर 10 किश्तों में ली जाएगी
9. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि वो इससे किरोसिन का विकल्प मिलेगा. साथ ही इससे शैक्षणिक सेवा बेहतर होगी. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
10. हर घर बिजली पहुंचान के लिए सरकार मोबाइल एप्प का सहारा लेगी. इसके जरिये जानकारी जुटाई जाएगी. इससे लोगों की खासतौर पर महिलाओं की जिंदगी बेहतर होगी.