नई दिल्ली: बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता को बीजेपी पर विश्वास है, लोग भविष्य के लिए बीजेपी की तरफ देख रहे हैं. तालकटोरा स्टेडियम में बैठक में मोदी ने कहा कि चुनाव जीतना एकमात्र लक्ष्य नहीं है. लोकतंत्र को चुनाव से आगे लाना है. जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज शाम साढ़े छह बजे पीएम मोदी गरीबों के लिए एक बड़ी योजना का एलान करेंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि पीएम ने कहा कि सत्ता, सुख के लिए नहीं, सेवा के लिए है. विपक्ष के लिए सत्ता, उपभोग का साधन है. जेटली के मुताबिक, मोदी ने कहा कि देश ने बीजेपी को बहुत कुछ दिया. उन्होंने बीजेपी नेताओं को जनता के बीच रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो भी पकड़ा जाएगा वह बचेगा नहीं. उन्होंने साफ कहा कि मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है. जेटली ने बताया कि पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष जब सत्ता में था तो सत्ता उनके लिए केवल उपभोग की वस्तु थी. उन्होंने बैठक में बताया कि विपक्ष को अपनी भूमिका कैसे निभानी है, अभी उनकी समझ में नहीं आ रही है. साथ ही पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरो टॉलरेन्स नीति अपनाने की बात की.
बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. वहीं बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव में पार्टी पिछली बार से भी बड़ी जीत हासिल करेगी. बीजेपी कार्यकारिणी की इस बैठक में आतंकवाद, गंदगी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात कही गई. बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है और कहा है कि वो विदेश जाकर देश की गरिमा धूमिल कर रहे हैं. बीजेपी ने कहा वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति है. वंशवाद की राजनीति को देश की जनता और बीजेपी नकारती है. बीजेपी कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव पास हुआ है. GST के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली का धन्यवाद किया गया.