Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न मर्डर केस: रेयान पिंटो से कभी भी पूछताछ कर सकती है CBI

प्रद्युम्न मर्डर केस: रेयान पिंटो से कभी भी पूछताछ कर सकती है CBI

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है. प्रद्युम्न हत्या मामले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजमेंट और पिंटों से सीबीआई कभी भी पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
  • September 25, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है. प्रद्युम्न हत्या मामले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजमेंट और पिंटों से सीबीआई कभी भी पूछताछ कर सकती है. 
 
सूत्रों की मानें तो सीबीआई टीम मुंबई स्थित हेड ऑफिस में कभी भी आ सकती है. इस बात की सूचना सीबीआई की ओर से मुंबई के रेयान हेड ऑफिस में दे दी गई है. साथ ही सीबीआई की तरफ से पिंटो को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. 
 
बताया जा रहा है कि पिंटो अभी मुंबई में नहीं हैं. मगर पिंटो की तरफ से कहा गया है कि वह सीबीआई की जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे. 
 
इससे पहले प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में सीबीआई आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार को लेकर गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची थी. जहां पर स्कूल में क्राइम सीन को रिक्रियेट किया गया. इसके बाद उसे सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.  
 
 
गुरुग्राम पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया था और अब सीबीआई इन लोगों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई जांच शुरू होने के बाद प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि अब वह संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा सीबीआई इस मामले की तह तक जाएगी और सही रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
 
शनिवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची थी, सबसे पहले टीम ने स्कूल के बाथरूम का जायजा लिया, स्कूल की पूरी बिल्डिंगा का मुआयना कर वह अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे गई थी. 
 
प्रद्युम्न हत्याकांड : गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को भेजा समन, 26 सितंबर को होगी पूछताछ
 
बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा के खट्टर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद से सीबीआई ने इस मामले को हाथ में ले लिया है और उम्मीद है कि इससे प्रद्युम्न के रहस्यमयी मौत से पर्दा उठ पाएगा. 

Tags

Advertisement