रेलवे टेंडर घोटाला: CBI के समक्ष नहीं पेश हुए लालू यादव, फिर मांगा 15 दिन का समय

पटना. रेलवे होटल टेंडर घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई ने दो बार लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया और दोनों बार लालू ने तारीख को टाल दिया. इस बार फिर से पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने लालू यादव पेश नहीं हुए और उन्होंने सीबीआई से 15 दिनों को फिर से समय मांगा है.
लालू यादव के वकील ने पत्र लिखकर सीबीआई को बताया है कि उनके वकील यानी कि लालू प्रसाद यादव सीबीआई की ओर से दी गई तारीख पर आने में सक्षम नहीं हैं. वकील ने लालू यादव की ओर से सीबीआई से दो सप्ताह का वक्त मांगा है.
बता दें कि22 सितंबर को सीबीआई ने लालू यादव और उनके पूत्र तेजस्वी यादव को क्रमश: 25 सितंबर और 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीबीआई ने लालू यादव और उनके पूत्र तेजस्वी यादव को क्रमश: 11 और 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था.
मगर लालू यादव ने सीबीआई से तारीख बढ़ाने की मांग की थी और ये कहा था कि वो और उनके बेटे तेजस्वी यादव पहले दी गई तारीख पर सीबीआई के समक्ष पेश होने में सक्षम नहीं हैं. यही वजह है कि उन्होंने कहा था कि वो अगली तारीख पर ही सीबीआई के समक्ष पेश होंगे.
इसी के बाद सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मांग पर विचार करते हुए 25 सितंबर को लालू प्रसाद यादव और 26 सितंबर को पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को रेलवे होटल टेंडर के मामले में समन भेजा था.
बता दें कि लालू यादव को 11 सितंबर को सीबीआई के सामने पेश होना है जबकि तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पेश होना है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है कि 11 को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होंगे.
लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए निजी कंपनियों को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचाया और बदले में उनसे जमीन ली. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव के अलावा उनके बेटे तेजस्वी पत्नी राबड़ी देवी समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला साल 2006 का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. साल 2006 में रेलवे के रांची और पुरी स्थित बीएनआर होटल के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर निकाला गया जिसमें कथित अनिमित्ताएं पाएं जाने पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई.
होटलों के रखरखाव का ये टेंडर सुजाता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी दी गई जिसके मालिक विजय कोचर और विनय कोचर हैं. आरोप है कि सुजाता होटल्स ने इन होटलों के टेंडर के बदले प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी डिलाइट को दो एकड़ जमीन दी और बाद में ये कंपनी लालू परिवार को ट्रांस्फर हो गई.
admin

Recent Posts

एनिमल फिल्म का ये वायरल स्टेप बॉबी देओल ने किया था कॉपी, खुली पोल

बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…

8 minutes ago

आखिर कब होता है ब्रह्म मुहूर्त, क्यों दी जाती है इस समय उठने की सलाह, जानिए वजह और फायदे

हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…

9 minutes ago

संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, पथराव और आगजनी के बाद हंगामा, अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा

रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…

11 minutes ago

आखिर कैसे हुई थी रुद्राक्ष की उत्पत्ति? जानिए इसके पीछे की कथा और पहनने के लाभ

रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…

12 minutes ago

महाराष्ट्र चुनाव में फिसड्डी साबित होने के बाद पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर खिसियाए संजय राउत, कह दी बड़ी बात

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…

44 minutes ago

मौलाना ने दिखाई ताकत, भगवा पर भी उठाया सवाल, इस गैंगेस्टर को बताया बीजेपी का गुंडा

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…

48 minutes ago