रेलवे टेंडर घोटाला: CBI के समक्ष नहीं पेश हुए लालू यादव, फिर मांगा 15 दिन का समय

पटना. रेलवे होटल टेंडर घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई ने दो बार लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया और दोनों बार लालू ने तारीख को टाल दिया. इस बार फिर से पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने लालू यादव पेश नहीं हुए और उन्होंने सीबीआई से 15 दिनों को फिर से समय मांगा है.
लालू यादव के वकील ने पत्र लिखकर सीबीआई को बताया है कि उनके वकील यानी कि लालू प्रसाद यादव सीबीआई की ओर से दी गई तारीख पर आने में सक्षम नहीं हैं. वकील ने लालू यादव की ओर से सीबीआई से दो सप्ताह का वक्त मांगा है.
बता दें कि22 सितंबर को सीबीआई ने लालू यादव और उनके पूत्र तेजस्वी यादव को क्रमश: 25 सितंबर और 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीबीआई ने लालू यादव और उनके पूत्र तेजस्वी यादव को क्रमश: 11 और 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था.
मगर लालू यादव ने सीबीआई से तारीख बढ़ाने की मांग की थी और ये कहा था कि वो और उनके बेटे तेजस्वी यादव पहले दी गई तारीख पर सीबीआई के समक्ष पेश होने में सक्षम नहीं हैं. यही वजह है कि उन्होंने कहा था कि वो अगली तारीख पर ही सीबीआई के समक्ष पेश होंगे.
इसी के बाद सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मांग पर विचार करते हुए 25 सितंबर को लालू प्रसाद यादव और 26 सितंबर को पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को रेलवे होटल टेंडर के मामले में समन भेजा था.
बता दें कि लालू यादव को 11 सितंबर को सीबीआई के सामने पेश होना है जबकि तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पेश होना है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है कि 11 को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होंगे.
लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए निजी कंपनियों को बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचाया और बदले में उनसे जमीन ली. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव के अलावा उनके बेटे तेजस्वी पत्नी राबड़ी देवी समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला साल 2006 का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. साल 2006 में रेलवे के रांची और पुरी स्थित बीएनआर होटल के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर निकाला गया जिसमें कथित अनिमित्ताएं पाएं जाने पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई.
होटलों के रखरखाव का ये टेंडर सुजाता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी दी गई जिसके मालिक विजय कोचर और विनय कोचर हैं. आरोप है कि सुजाता होटल्स ने इन होटलों के टेंडर के बदले प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी डिलाइट को दो एकड़ जमीन दी और बाद में ये कंपनी लालू परिवार को ट्रांस्फर हो गई.
admin

Recent Posts

फिल्म Emergency के सीन काटने पर कंगना रनौत भड़की, कहा- मज़ाक बनाने…

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…

28 seconds ago

मिल गया AI इंजीनियर अतुल सुभाष के जिगर का टुकड़ा! निकिता ने यहां छुपाया था 4 साल का बेटा

सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…

6 minutes ago

आश्रम के बाथरूम में लड़की ने कर डाला कांड, तबीयत बिगड़ने पर खुला बड़ा राज, डर के चलते कर दी एक और गलती

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…

15 minutes ago

ISRO: साइंटिस्ट वी नारायण इसरो में संभालेंगे चेयरमैन की गद्दी, लेंगे एस. सोमनाथ की जगह

वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…

31 minutes ago

अमित शाह की योगी को दो टूक, 31 मार्च तक यूपी में लागू करें तीनों नये आपराधिक कानून

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…

46 minutes ago

पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, दिल्ली में शीतलहर के कारण गिरा पारा

देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…

46 minutes ago