द्वारकाधीश मंदिर में दादी और पिता के लिखे संदेश देख भावुक हुए राहुल गांधी

इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात पर हैं. सोमवार को वह अपने चुनावी रण का आगाज करने से पहले द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद मंदिर के तीर्थ पुरोहित ने उन्हें उनकी दादी और पिता के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए.

Advertisement
द्वारकाधीश मंदिर में दादी और पिता के लिखे संदेश देख भावुक हुए राहुल गांधी

Admin

  • September 25, 2017 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
द्वारकाः इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिशन गुजरात पर हैं. सोमवार को वह अपने चुनावी रण का आगाज करने से पहले द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद मंदिर के तीर्थ पुरोहित ने उन्हें उनकी दादी और पिता के हस्ताक्षरयुक्त संदेश दिखाए.
 
अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के संदेश देखकर राहुल गांधी कुछ पल के लिए भावुक हो गए. द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर की डायरी में एक संदेश भी लिखा.
 
 
जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगे बढ़े. उन्होंने अपने रोड शो के दौरान जीएसटी, नोटबंदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादें करती है, उसे जरूर निभाती है.
 
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले देश की जनता से हर साल दो करोड़ नौकरी देने वादा किया था. बताइए अब तक कितने लोगों को नौकरी मिली. आज देश में रोजगार नहीं है. देश का युवा नौकरी की तलाश में भटक रहा है.’
 
बता दें कि 25 सितंबर से 27 सितंबर तक अपनी इस गुजरात यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनता से संवाद करेंगे. साथ ही वह गुजरात के किसानों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे. राहुल के गुजरात आने पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट कर उनका स्वागत किया.

Tags

Advertisement