भारतीय मूल के सुंदर पिचाई बने Google के CEO

भारत में जन्मे सुंदर पिचाई को गूगल का नया CEO बनाया गया है. 43 साल के सुंदर ने 2004 में गूगल में नौकरी शुरु की थी. सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद वो स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी और वार्टन बिजनेस स्कूल भी गए.

Advertisement
भारतीय मूल के सुंदर पिचाई बने Google के CEO

Admin

  • August 11, 2015 2:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. भारत में जन्मे सुंदर पिचाई को गूगल का नया CEO बनाया गया है. 43 साल के सुंदर ने 2004 में गूगल में नौकरी शुरु की थी. सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद वो स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी और वार्टन बिजनेस स्कूल भी गए.
 
भारत के तमिलनाडु में जन्में 43 साल के सुंदर पिचाई ने साल 2004 में गूगल में नौकरी शुरु की थी. आपको बता दें कि गूगल ने अपना स्वरूप बदल दिया है. अब गूगल एल्फाबेट नाम की कंपनी का हिस्सा होगा और एल्फाबेट के CEO गूगल के फाउंडर लैरी पेज होंगे.

Tags

Advertisement