Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठकः अमित शाह बोले- हिंसा के कीचड़ में फिर खिलेगा कमल

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठकः अमित शाह बोले- हिंसा के कीचड़ में फिर खिलेगा कमल

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे. उन्होंने राहुल पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि 2019 में एक बार फिर हिंसा के कीचड़ में कमल खिलेगा.

Advertisement
  • September 25, 2017 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्लीः सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे. उन्होंने राहुल पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि 2019 में एक बार फिर हिंसा के कीचड़ में कमल खिलेगा.
 
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत की गरिमा को नकार रहे हैं. वंशवाद कांग्रेस की नीति रही है और वंशवाद की सोच को जनता नकारती है. कांग्रेस के राज में देश में भारी भ्रष्टाचार था. वहीं बीजेपी के तीन वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे हैं.
 
अमित शाह यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने भ्रष्टाचार, जातिवाद, आतंकवाद, गंदगी मुक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया है. 2019 के आम चुनाव में हमारी जीत पहले से भी बड़ी होगी. इस दौरान अमित शाह ने डोकलाम मुद्दे का भी जिक्र किया. बता दें कि 3 से 17 अक्टूबर तक बीजेपी केरल में पदयात्रा करने वाली है. पदयात्रा में पार्टी के बड़े नामों के शामिल होने की चर्चा है.
 
 
गौरतलब है, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों के अलावा बीजेपी सांसद और देश भर के सभी राज्यों के एमएलए और एमएलसी भी शामिल हुए हैं. बीजेपी की इस विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में करीब दो हजार से ज्यादा नेता शामिल हो रहे हैं.
 
बैठक से एक दिन पहले रविवार को इस संबंध में अमित शाह की अगुआई में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक भी हुई थी. इस बैठक में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई और पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे पर मुहर लगाई गई. सोमवार को बीजेपी की तरफ से इस कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसमें सभी मौजूदा मु्द्दों का जिक्र होगा.
 
दरअसल बीजेपी पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है. बता दें कि पिछले साल 25 सितंबर को ही केरल के कोझिकोड में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर शताब्दी वर्ष मनाने का फैसला लिया गया था. अब इस साल इसका समापन हो रहा है.

Tags

Advertisement