नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का पदभार संभाल लिया है. 31 अगस्त को उन्हें भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया था. राजीव महर्षि अब शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे. वह 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
केंद्रीय गृह सचिव रहे राजीव महर्षि का कार्यकाल 30 अगस्त को ही समाप्त हुआ था. जिसके बाद 31 अगस्त को केंद्र सरकार ने उनको सीएजी नियुक्त कर दिया है.
वहीं चुनाव आयोग में आयुक्त के एक खाली पर पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नियुक्त किया गया है. वहीं रंजन कुमार घोष को महालेखा परीक्षक (सीएजी) का उप नियंत्रक नियुक्त किया गया है.
जबकि अनीता करवाल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा राजीव कुमार को वित्त सेवा विभाग का सचिव और आशा राम सिहाग को हैवी इंडस्ट्री विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.