नई दिल्ली : प्रद्युम्न हत्याकांड के 17 दिन बाद आज एक बार फिर रेयान इंटरनेशनल स्कूल खुल गया है, इस वारदात को बेशक दो हफ्ते का समय बीत गया हो लेकिन आज भी स्कूल आ रहे बच्चों के मन में खौफ है.
मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ पेरेंट्स ने बताया कि बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं, केवल इतना ही नहीं बच्चे बाथरूम जाने से भी डरने लगे हैं. बच्चों के मन में ऐसा खौफ है कि उन पर कोई हमला कर देगा. पेरेंट्स का कहना है कि प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद कई दिनों तक स्कूल बंद रहा जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ, इसी कारण हम बच्चों को समझा-बुझाकर स्कूल भेज रहे हैं.
प्रद्युम्न हत्याकांड : अहम सुराग जुटाने के लिए रेयान स्कूल पहुंची CBI की टीम
CBI कर रही है जांच
द्युम्न हत्याकांड मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है, सीबीआई आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार को लेकर गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची है. स्कूल में क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा रहा है. गौरतलब है कि बीच में एक दिन के स्कूल को खोला गया था लेकिन स्कूल को फिर बंद कर दिया गया था.
प्रद्युम्न हत्याकांड : अहम सुराग जुटाने के लिए रेयान स्कूल पहुंची CBI की टीम