आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र को देर रात दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से हिरासत में लिया है. योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस ने उनसे मारपीट भी की. यादव ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी के आरोप भी लगाए है.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र को देर रात दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से हिरासत में लिया है. योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस ने उनसे मारपीट भी की. यादव ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी के आरोप भी लगाए है.
I have been dragged, hit and pushed into a police van. Don’t still know my crime.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 10, 2015
योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे पीटा गया, मेरे साथ दुव्र्यवहार किया गया, घसीटा गया, धक्का दिया गया और संसद मार्ग थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि योगेंद्र यादव के नेतृत्व में किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. योगेंद्र का संगठन ‘स्वराज अभियान’ भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहा है और इसी को लेकर योगेंद्र किसान आंदोलन चला रहे है.