BHU में छात्राओं पर फिर से बरसीं पुलिस की बर्बर लाठियां, कैंपस में कर्फ्यू जैसा माहौल

बनारस: BHU में शनिवार रात हुए बवाल के बाद रविवार को फिर हंगामा हो गया. धरने पर बैठे छात्र छात्राओं को पुलिस ने खदेड़ दिया और लाठी चार्ज कर दिया है. छात्रों का दल रविवार को शांति मार्च निकाल रहा था. इससे वहां का माहौल काफी गरमा गया है. फिलहाल पूरे कैंपस में कर्फ्यू से नजारा है. इसे देखते हुए तमाम कॉलेजों को दशहरा तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही तीन एसएसपी, छह सीओ, पंद्रह थानेदार और एक सौ पचार दरोगा की तैनाती की गई है. साथ में पांच कंपनी पीएसी और 1000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है. बीएचयू में हुए लाठी चार्ज को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
छात्राओं का साफ कहना है कि हमें सुरक्षा चाहिए, प्रशासन हमारी समस्याओं को समझे. लड़कियों ने ये भी साफ किया कि सुरक्षित रहेंगी बेटियां तभी तो पढ़ेंगी बेटियां. वहीं BHU गेट पर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता राज बब्बर, पीएल पुनिया और अजय राय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. BHU हिंसा मामले पर मामले पर वीसी गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि BHU को बदनाम करने की कोशिश की गई है. महामना की प्रतिमा पर कालिख पोतने वाले छात्र नहीं हो सकते. ये काम किसी असामाजिक तत्वों का काम है. यूनिवर्सिटी और छात्राओं की सुरक्षा से हम भी सहमत हैं. इसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. छात्राओं के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि बहार के लोग आकर यूनिवर्सिटी का महौल खराब कर रहे हैं और इस आंदोलन को हवा दे रहे हैं. यूनिवर्सिटी की हालात को देखते हुए कुलपति ने तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी को दो अक्टूबर तक बंद रखने का ऐलान किया है. घटना की जांच के लिए समिति का गठन भी किया गया है. फिलहाल हालात पर नियंत्रण है. बता दें कि शनिवार रात लाठीचार्ज के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. उग्र हुए छात्रों ने परिसर में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. परिसर में हिंसा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. हालात पर काबू पाने के लिए 25 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हवाई फायरिंग भी की. पुलिस ने हंगामे पर काबू पाने के लिए करीब 40 राउंड हवाई फायरिंग की. पेट्रोल बम और पथराव में कई पुलिस वाले भी घायल हो गए. सबसे ज्यादा पथराव हॉस्टल रोड और मेन गेट की तरफ हुआ. घायल पांच छात्र-छात्राओं में एक छात्रा की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. रात करीब एक बजे लंका गेट पर जमकर हंगामा हुआ.
admin

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

4 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

4 hours ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

5 hours ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

5 hours ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

5 hours ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

5 hours ago