लखनऊ: यूपी के झांसी जिले पुलिस को पालर गांव के नजदीक जंगल में कुछ बदमाशों के छुपे होने की इत्तला मिली. एसपी ने फौरन बड़ा गांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और स्वाट टीम को मौके पर रवाना किया. जहां, पुलिसवालों को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. घने जंगल और घुप्प अंधेरे में इस एनकाउंटर में बदमाशों को भारी पड़ता देख आनन-फानन में आसपास के कई थानों की पुलिस को भी मौके पर भेजा गया.
दूसरे थानों के पुलिसवालों को देख बदमाशों पर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस ने बुलंद हौसले के साथ हमला तेज कर दिया. मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली. इसी बीच बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और एक सिपाही बदमाशों की गोली से घायल हो गए. दूसरी तरफ पुलिस की गोली से एक बदमाश भी जख्मी हो गया. जबकि बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश का नाम काशीराम बताया जा रहा है. फिलहाल, इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ये एक नामी बदमाश है. जिसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी. ये दो मर्डर के केस का आरोपी है. गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट का केस है.
संभल की धनारी थाना की पुलिस को बीती रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि बीच सड़क पर ही कुछ बदमाश लूट के इरादे से खड़े हैं. सूचना मिलते ही धनारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 20 मिनट गोलीबारी हुई.
इस दौरान सुभाष उर्फ पंडित नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि राकेश नाम का बदमाश मौके से फरार हो गया. बदमाशों की गोली से धनारी थाने के एसओ अता मोहम्मद समेत दो पुलिसवाले जख्मी हो गए. योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभालते ही अपराधियों यूपी छोड़ो के अपने इरादे साफ कर दिए थे. इस एलान के छह महीने पूरे होते-होते यूपी की पुलिस ने इतने एनकाउंटर किए कि अपराधियों में खलबली मच गई.
इसी 20 सितंबर को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने होंडा सिटी कार और डेढ लाख रुपए कैश लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक बदमाश के सीने में गोली जा लगी. जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई लेकिन दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. मगर पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से होंडा सिटी कार और लूट की रकम बरामद कर ली.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद में इसी महीने की 16 तारीख को बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक दारोगा भी घायल हुआ.
पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश किसी बच्चे को अगवा करने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों को घेर लिया लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले छह महीनों में 420 मुठभेड़ों में 15 अपराधियों को मार गिराया गया है. इस दौरान मेरठ में 193, आगरा में 84 और बरेली में 60 एनकाउंटर हुए. यूपी पुलिस ने 868 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 1106 दूसरे अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मुठभेड़ के आंकड़े 20 मार्च से लेकर 14 सितंबर तक के हैं.