नई दिल्ली. भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. रविवार को पीएम मोदी ने लोगों से अपने राज्यों पर्यटन स्थलों बढ़ावा देने के लिए खूब भ्रमण करने की अपील की. साथ ही विदेशी चमक-धमक से आकर्षित होने की बजाय उन्होंने देश भ्रमण की अपील की.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम अपने देश को नहीं देखते हैं तो हम अपने देश की विविधिता को न ही जान पाएंगे और न ही समझ पाएंगे. मात्र सतही चमक से प्रभावित होकर हम विदेशों में घूमना शुरू कर देते हैं और वहां के टूर का लुत्फ उठाने लगते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि आप विदेश में यात्रा करते हैं मगर आपको अपने देश को भी देखना और समझना चाहिए.
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की वे अपने राज्य के सात बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशनल की विजीट करें और सोशल नेटवर्किंग साइट पर इनक्रेडिबल इंडिया हैशटैग के साथ टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए तस्वीरों पोस्ट करें.
पीएम मोदी लोगों से गुहार लगाई की विद्यार्थी और ऑबजर्वर की तरह ट्रैवेल करें. उन्होंने कहा कि वे देश में करीब 500 से अधिक जिलों को विजिट कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि टूरिज्म को प्रमोट करने के क्रम में हर भारतीय को अपने राज्य के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब लाखों फोटोग्राफ देश के कोने-कोने से आएंगे तो ये भारत के टूरिज्म सेक्टर का ट्रीजर बन जाएगा.
उन्होंने लोगों से ट्रेवल के दौरान ट्रैवललॉग लिखने को भी कहा और विभिन्न जगहों की नैचुरल ब्यूटी, आर्किटेक्चर और उससे संबंधित सूचनाओं को पोस्ट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के इनपूट के आधार पर सरकार एक पब्लिसिटी मैटेरियल तैयार करेगी.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर से मार्च का महीना टूरिज्म के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दौरान विदेशों में यात्रा करने की बजाय देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रैवेल करें.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, और स्वामी विवेकानंद ने व्यापक रूप से भारत की यात्रा की है. इससे देश को समझने में उन्हें आसानी हुई.
मोदी ने पूछा, ‘क्या हम एक छात्र के रूप में परंपराओं, संस्कृति, पोशाक, खाने की आदतों और विभिन्न राज्यों, विभिन्न समाजों, हमारे देश के विभिन्न समूहों के बारे में जानने, समझने और रहने की कोशिश कर सकते हैं?’