नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त राष्ट्र में कांग्रेस की उपलब्धियों को तरजीह देने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शुक्रिया अदा किया है. संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने कहा था कि भारत ने आजादी के बाद से आईआईएम और आईआईटी की स्थापना की जो बड़ी उपल्बधियां हैं.
रविवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, सुषमा जी, अंतत: कांग्रेस सरकार की “महान दूरदर्शिता” और आईआईटी और आईआईएम जैसी स्थापना को मान्यता देने के लिए धन्यवाद.
बता दें कि न्यूयॉर्क में 72वां संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करती हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला था. सुषमा ने कहा था कि भारत ने आईआईटी, आईआईएम, एम्स की स्थापना की, वहीं पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयब्बा, जैश-ए-मोहम्मद और हक्कानी नेटवर्क स्थापित किये.
सुषमा ने कहा था कि भारत ने स्कॉलर, डॉक्टर्स और इंजीनियर पैदा किये, मगर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने दहशतगर्दों को पैदा किया. सुषमा स्वराज के इस भाषण ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया.
इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी उन्हें धन्यवाद देने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने ट्वीटक सुषमा स्वराज को कहा- संयुक्त राष्ट्र में काफी सघे तरीके से और नाप तौल कर आतंकवाद पर भारत का स्टैंड रखने के लिए बधाई.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट में विदेश मंत्री की सराहना करते हुए कहा, ‘सुषमा स्वराज जी ने आतंकवाद के खतरों पर एक मजबूत संदेश दिया है और हमें इस खतरे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.’ उन्होंने आगे लिखा- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन में अतुल्य भाषण दिया! उन्होंने विश्व स्तर पर भारत को गौरवान्वित किया है.