Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता : दुर्गा पूजा पंडाल में महिषासुर को पहनाये गए डॉक्टर के कपड़े, मचा बवाल

कोलकाता : दुर्गा पूजा पंडाल में महिषासुर को पहनाये गए डॉक्टर के कपड़े, मचा बवाल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर बवाल हो गया है. दरअसल कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में डाक्टरों को महिषासुर के रुप में दिखाया गया है, जिसके बाद सिटी मेडिकल कम्यूनिटी ने इसका विरोध किया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के आदेश के बाद दुर्गा पंडाल से डाक्टरों के पुतले […]

Advertisement
  • September 24, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर बवाल हो गया है. दरअसल कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में डाक्टरों को महिषासुर के रुप में दिखाया गया है, जिसके बाद सिटी मेडिकल कम्यूनिटी ने इसका विरोध किया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के आदेश के बाद दुर्गा पंडाल से डाक्टरों के पुतले हटा दिए गए हैं.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क पंडाल में एक डॉक्टर का दानव के रूप में मिट्टी का पुतला लगाया गया जिसके बाद पूरे शहर में डॉक्टरों का विरोध शुरू हो गया. शनिवार शाम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद इसे हटाया गया.  
 
 
इस मामले में विवाद खड़े होने के बाद खुद को फंसता देख पंडाल के आयोजकों ने कहा कि फर्जी डॉक्टर को राक्षस के रूप में दिखाया गया था जिसका मतलब मेडिकल समुदाय को अपमान करना नहीं था. हम फर्जी डॉक्टरों का तिरस्कार कर रहे थे और जो रियल हैं उनका सम्मान करते हैं.
 
इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्य डॉ सजल विश्वास ने कहा कि दुर्गा पूजा सौहार्द का त्योहार है. यहां लाखों लोग जमा होते हैं. ऐसा पुतला डॉक्टरों के बारे में गलत धारणा बनाएगा. हम चाहते हैं कि पुतले को हटा दिया जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए.

Tags

Advertisement